₹10 and ₹20 notes: ₹10 और ₹20 के नोट बैंकों में खत्म...आम आदमी हो रहा परेशान!

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 04:17 PM

madhya pradesh gwalior new 10 rs notes 20 rupee notes banks

ग्वालियर और आस-पास के जिलों के लोग अगर नए 10 और 20 रुपये के नोटों की गड्डी लेने की सोच रहे हैं, तो उन्हें बैंकों से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी जैसे क्षेत्रों में इन नोटों की भारी कमी देखी जा रही है। बैंक...

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर और आस-पास के जिलों के लोग अगर नए 10 और 20 रुपये के नोटों की गड्डी लेने की सोच रहे हैं, तो उन्हें बैंकों से खाली हाथ लौटना पड़ सकता है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और शिवपुरी जैसे क्षेत्रों में इन नोटों की भारी कमी देखी जा रही है। बैंक अधिकारी खुद मानते हैं कि ये नोट सीमित समय — विशेषकर दिवाली के आसपास — ही आते हैं, और कुछ ही दिनों में खत्म भी हो जाते हैं।

बैंकों में नहीं, बाजार में भरपूर!
हालांकि हैरानी की बात ये है कि जो गड्डियां बैंकों में उपलब्ध नहीं हैं, वे बाजारों में खुलेआम बिक रही हैं। खास तौर पर ग्वालियर के महाराज बाड़े जैसे क्षेत्रों में एजेंट्स साल भर 10 और 20 रुपये के नोटों की गड्डियां बेचते नजर आते हैं। मगर ये गड्डियां आम मूल्य से कहीं ज्यादा कीमत पर मिल रही हैं। मसलन, 10 रुपये की 100 नोटों की गड्डी 1500 रुपये में और 20 रुपये की गड्डी 2400 रुपये तक में बेची जा रही है।

बैंकों की स्थिति क्या है?
SBI सिटी सेंटर के चीफ मैनेजर ने बताया कि 10 रुपये के नोट दिवाली के समय आते हैं और स्टॉक जल्द खत्म हो जाता है।

बैंक ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर ने कहा कि उन्हें जो भी पैकेट मिलता है, वह स्टाफ में ही खत्म हो जाता है।

ICICI बैंक के मैनेजर ने दावा किया कि उन्होंने मांग के अनुसार नोट मंगवाए हैं और फिलहाल कोई कमी नहीं है।

PNB के अधिकारी ने खुद पिछले दो साल से नोटों की गड्डियों के लिए परेशान होने की बात कही।

लीड बैंक मैनेजर, ग्वालियर ने माना कि नोटों की कमी है और बाजार में बेचने वाले शायद पहले से स्टॉक कर चुके हैं।

SBI भिंड के प्रबंधक ने बताया कि नवंबर 2024 के बाद से अब तक कोई गड्डी नहीं आई।

HDFC श्योपुर से भी यही सूचना मिली कि अगली खेप अब दिवाली पर ही आने की उम्मीद है।

सवाल ये उठता है…
जब बैंक खुद इन नोटों को ग्राहकों को देने में असमर्थ हैं, तो फिर बाजार में ये गड्डियां लगातार कैसे बिक रही हैं? क्या एजेंट पहले से स्टॉक कर रहे हैं या कहीं कोई मिलीभगत है? स्थानीय लोग इसे एक तरह की काली बाजार की शुरुआत मान रहे हैं और जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!