पुणे रेव पार्टी में NCP नेता के दामाद गिरफ्तार मौके से कोकीन, शराब और हुक्का बरामद, मचा सियासी घमासान

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 05:19 PM

maharashtra pune rave party pranjal khewalkar drug bust

महाराष्ट्र के पुणे में एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी के दौरान पुलिस की छापेमारी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर को हिरासत में लिया गया है।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के पुणे में एक हाई प्रोफाइल रेव पार्टी के दौरान पुलिस की छापेमारी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-शरद पवार गुट) के नेता एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर को हिरासत में लिया गया है। यह पार्टी पुणे के खराड़ी इलाके के एक गेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी, जहां से पुलिस ने नशीले पदार्थ, हुक्का और भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इस कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने महाराष्ट्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है।

रेव पार्टी में कोकीन, शराब और हुक्के की मौजूदगी
पुलिस के मुताबिक, यह पार्टी ‘हाउस पार्टी’ के नाम पर स्टे बर्ड गेस्ट हाउस में आयोजित की गई थी, जो रैडिसन होटल के पीछे स्थित एक इमारत के फ्लैट में चल रही थी। यह फ्लैट बनसोडे नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है। रेव पार्टी के दौरान कोकीन, गांजा, हुक्का सेट और विदेशी शराब का खुलेआम सेवन हो रहा था।

7 लोगों को किया गया हिरासत में, 2 महिलाएं शामिल
पुलिस ने छापेमारी में 2 महिलाओं समेत कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर भी शामिल हैं। पुलिस ने प्रांजल के हडपसर स्थित घर पर भी छापा मारा है। गेस्ट हाउस में छापा रविवार देर रात सुबह 3 बजे डाला गया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजा, कोकीन, हुक्का सेट और शराब जब्त की। जानकारी के मुताबिक, कमरा नंबर 101 और 102 बुक किए गए थे, जिनका बिल ₹10,367 था। यह दोनों कमरे 24 जुलाई से 28 जुलाई तक बुक थे, और दोनों डॉ. प्रांजल खेवलकर के नाम पर थे।

राजनीतिक घमासान तेज
इस पूरे मामले को लेकर विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर बदले की कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। विपक्ष का कहना है कि पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने हाल ही में बीजेपी नेता गिरीश महाजन के खिलाफ हनी ट्रैप मामले में बयान दिया था, जिसके जवाब में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही पार्टी के आयोजकों से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों का दावा है कि इस रेव पार्टी में एक कुख्यात सट्टेबाज (बुकि) भी शामिल था।

कोर्ट में पेश होंगे आरोपी
गिरफ्तार सभी आरोपियों को आज पुणे के शिवाजी नगर स्थित हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर इसकी गहन जांच कर रही है और पार्टी से जुड़े अन्य हाई-प्रोफाइल चेहरों की पहचान में जुटी है। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पुणे में इस तरह की अवैध गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है। इससे पहले एनसीपी के एक पूर्व विधायक के बेटे द्वारा नशे में गाड़ी चलाकर दो युवकों को कुचलने का मामला भी सामने आया था, जिससे शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!