Edited By Parveen Kumar,Updated: 27 Sep, 2025 01:01 AM

महाराष्ट्र में पुणे के हडपसर के उंद्री स्थित 14 मंजिला मार्वल आइडियल सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आज भीषण आग लग गई। रसोई में दो गैस सिलेंडर फटने के बाद आग और भड़क गई जिससे एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और तीन निवासी तथा दो दमकल कर्मी...
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में पुणे के हडपसर के उंद्री स्थित 14 मंजिला मार्वल आइडियल सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में आज भीषण आग लग गई। रसोई में दो गैस सिलेंडर फटने के बाद आग और भड़क गई जिससे एक 15 वर्षीय लड़के की मौत हो गई और तीन निवासी तथा दो दमकल कर्मी घायल हो गए। पांच दमकल गाड़यिां, दो पानी के टैंकर और एक ऊंची सीढ़ी वाला वाहन मौके पर पहुंचा।
दमकल कर्मियों ने पानी का छिड़काव किया और विस्फोट के समय फंसे हुए लोगों की जांच के लिए अपाटर्मेंट में प्रवेश किया। फ्लैट पूरी तरह से जल गया लेकिन दमकल विभाग की त्वरित कारर्वाई ने आग को पड़ोसी अपाटर्मेंट में फैलने से रोक दिया।