Edited By Pardeep,Updated: 21 Jan, 2026 10:15 PM

राजस्थान के केकड़ी शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में चोरी की बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बैंक के लॉकर रूम की छत तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बनाया और वहां से करीब सवा करोड़ रुपये की कीमत का सोना चोरी कर लिया।
नेशनल डेस्कः राजस्थान के केकड़ी शहर में बैंक ऑफ बड़ौदा की एक शाखा में चोरी की बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने बैंक के लॉकर रूम की छत तोड़कर अंदर घुसने का रास्ता बनाया और वहां से करीब सवा करोड़ रुपये की कीमत का सोना चोरी कर लिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सावर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
छत तोड़कर, लोहे की सरियां काटकर लॉकर रूम में पहुंचे चोर
जानकारी के अनुसार, चोरों ने बेहद शातिराना तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया। पहले बैंक की छत तोड़ी, फिर लॉकर रूम में लगी मजबूत लोहे की सरियों को इलेक्ट्रिक कटर से काटा और इसके बाद लॉकर रूम में घुसकर एक-दो लॉकर तोड़ दिए। चोरों ने लॉकरों में रखा कीमती सामान चोरी कर लिया, हालांकि राहत की बात यह रही कि बैंक का मुख्य कैश (नकदी) पूरी तरह सुरक्षित है।
अब तक 110 तोला सोना चोरी होने की पुष्टि
पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने मौके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि लॉकरों से कितना सोना, चांदी या अन्य कीमती सामान चोरी हुआ है, इसका सही आंकड़ा तब सामने आएगा जब सभी लॉकर धारक बैंक पहुंचेंगे।
फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कुल 110 तोला सोना चोरी हुआ है। बैंक मैनेजर पूजा मीणा के मुताबिक इंद्र राज भट्ट के लॉकर से 80 तोला सोना चोरी हुआ। लोकेश पारीक के लॉकर से 28 तोला सोना और 850 ग्राम चांदी चोरी हुई।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
बैंक प्रबंधन ने सभी संबंधित ग्राहकों को सूचना दे दी है। बाकी लॉकर धारकों के आने और जानकारी देने के बाद ही कुल नुकसान का पूरा आंकड़ा सामने आएगा। फिलहाल सावर पुलिस बैंक के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान की कोशिश की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि चोरों ने इस वारदात के लिए रविवार रात का समय चुना क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहता है, जिससे चोरी करना आसान हो गया।
वारदात के बाद औजार छोड़कर फरार हुए चोर
थानाधिकारी राधेश्याम जाट ने बताया कि चोरी के सटीक समय का पता लगाया जा रहा है। वारदात को अंजाम देने के बाद चोर इलेक्ट्रिक कटर, छत तोड़ने में इस्तेमाल किए गए अन्य उपकरण मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।
बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल
इस बड़ी चोरी के बाद बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। सबूत जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया जा रहा है। फिलहाल सावर थाना पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और आसपास के रास्तों और संदिग्ध गतिविधियों की भी पड़ताल की जा रही है। इस सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक शत्रुघ्न गौतम भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।