Mumbai Bomb Threat: मुंबई को दहलाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, कहा था- 400 किलो RDX भेजा है...

Edited By Updated: 06 Sep, 2025 08:58 AM

man arrested for threatening to terrorise mumbai

मुंबई को बम धमाकों से दहलाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अश्विन कुमार सपरा (50) के रूप में हुई है जिसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से पकड़ा है। अश्विन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।

नेशनल डेस्क। मुंबई को बम धमाकों से दहलाने की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अश्विन कुमार सपरा (50) के रूप में हुई है जिसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के नोएडा से पकड़ा है। अश्विन मूल रूप से बिहार का रहने वाला है।

क्या थी धमकी?

यह मामला तब सामने आया जब मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सऐप नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि 400 किलोग्राम आरडीएक्स और 34 मानव बम के साथ 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में घुस गए हैं। मैसेज में यह भी दावा किया गया था कि लश्कर-ए-जिहादी नाम के एक आतंकी संगठन ने गणेश विसर्जन के मौके पर मुंबई को दहलाने की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

धमकी भरा मैसेज मिलते ही मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। शहर की सुरक्षा को तुरंत बढ़ा दिया गया। ताज होटल और एयरपोर्ट जैसे संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई। क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई और आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने पूरे शहर में तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन के लिए 21,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 150 से अधिक अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल कर ट्रैफिक और शहर के रूटों पर भी नजर रखी जा रही है।

वहीं पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में धमकी देने के लिए इस्तेमाल किया गया फोन और सिम कार्ड भी बरामद कर लिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि मुंबई पुलिस किसी भी आतंकी खतरे को हल्के में नहीं लेती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!