जिला साम्बा के रामगढ थाना के अधीन चक्क बागला पंचायत में एक व्यक्ति की बिजली करंट लगने से मौत हो गई।
साम्बा: जिला साम्बा के रामगढ थाना के अधीन चक्क बागला पंचायत में एक व्यक्ति की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जाकिर अली पुत्र हजूर हुसैन निवासी चक्क दौलत पंचायत चक्क बागला के रूप में की गई। जानकारी अनुसार समुदाय विशेष का यह व्यक्ति अपने जानवरों के लिए पेड़ पर चढक़र उसकी टहनिया काट रहा था कि उच्च क्षमता वाली तारोंकी चपेट में आ गया और उसे जोर का करंट लगा और व नीचे गिर गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों से उसे होश में लाने की पूरी कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
आरआरयू ने जम्मू-कश्मीर पर विशेष लेक्चर सीरीज का किया आरम्भ
NEXT STORY