योगी आदित्यनाथ, मायावती ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 03:59 PM

yogi adityanath mayawati condole the demise of veteran actor dharmendra

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सहित कई नेताओं ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती सहित कई नेताओं ने दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

<

>

सीएम योगी ने शेयर किया पोस्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला व फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति तथा शोकाकुल परिजनों एवं उनके प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ओम शांति!'' उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पद्म भूषण से सम्मानित भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सिनेमा जगत में उनका अद्वितीय योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। ओम शांति!''

<

>

मायावती ने एक्स पर लिखा

बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियों में से एक दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र जी का आज निधन हो जाने की खबर अत्यंत दुखद।'' उन्होंने कहा, ‘‘अपने मिलनसार, हमदर्द व खुशमिजाज स्वभाव के लिए मशहूर रहे धर्मेंद्र जी ने काफी लंबे समय तक फिल्म दुनिया व फिल्मों के शौकीनों के दिलों पर राज किया।'' मायावती ने कहा, ‘‘उनके परिवार वालों और तमाम चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। कुदरत उन सभी को इस दुख को सहने करने की शक्ति दे,यही कामना।'' ‘सत्यकाम' से लेकर ‘शोले' तक 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर मनोरंजन जगत में विशेष पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। मुंबई में पुलिस ने यह जानकारी दी। उनके परिवार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है। धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका उपचार भी किया गया था। परिवार ने इस महीने की शुरुआत में घर पर ही उनका इलाज जारी रखने का निर्णय लिया था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!