आज से बदल जाएंगे कई अहम नियम: आधार से लेकर बैंकिंग तक 7 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर!

Edited By Updated: 01 Nov, 2025 06:48 AM

many important rules will change from today

नवंबर का महीना शुरू होते ही आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाले कई अहम नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें आधार कार्ड, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, LPG, GST और सरकारी पेंशन योजनाएं शामिल हैं। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं तो कुछ आपके खर्चों को...

नेशनल डेस्कः नवंबर का महीना शुरू होते ही आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डालने वाले कई अहम नियम लागू होने जा रहे हैं। इनमें आधार कार्ड, बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, LPG, GST और सरकारी पेंशन योजनाएं शामिल हैं। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं तो कुछ आपके खर्चों को बढ़ा सकते हैं। आइए जानते हैं 1 नवंबर से लागू होने वाले इन 7 बड़े बदलावों के बारे में विस्तार से —

1.आधार अपडेट अब बच्चों के लिए फ्री
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने बड़ा कदम उठाते हुए बच्चों के आधार कार्ड अपडेट पर लगने वाली ₹125 की फीस खत्म कर दी है। अब 1 साल तक बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त में होगा। वयस्कों को हालांकि अब भी बदलाव के लिए फीस देनी होगी —

₹75: नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलने पर।

₹125: बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट/आइरिस स्कैन) अपडेट पर।
UIDAI का कहना है कि यह कदम बच्चों की पहचान संबंधी रिकॉर्ड को सटीक और अद्यतन रखने के लिए उठाया गया है।

2.GST सिस्टम में बड़ा बदलाव — नया टैक्स ढांचा लागू
1 नवंबर से सरकार नए दो-स्लैब GST सिस्टम को लागू करने जा रही है। पुराने 5%, 12%, 18% और 28% वाले चार टैक्स स्लैब खत्म किए जाएंगे। अब केवल दो मुख्य स्लैब होंगे — एक आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के लिए, दूसरा लक्जरी और “सिन गुड्स” के लिए (जिस पर 40% टैक्स)। सरकार का दावा है कि इससे टैक्स स्ट्रक्चर सरल और पारदर्शी बनेगा, जबकि व्यापारियों को कंप्लायंस का बोझ कम होगा। 

3.बैंक ग्राहकों के लिए नॉमिनी नियमों में बड़ा बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए नियमों के तहत अब एक बैंक अकाउंट, लॉकर या सेफ कस्टडी आइटम में चार तक नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं। पहले केवल एक ही नॉमिनी की अनुमति थी। साथ ही अब नॉमिनी जोड़ने या बदलने की प्रक्रिया ऑनलाइन और पेपरलेस कर दी गई है। यह बदलाव अचानक मृत्यु या विवाद की स्थिति में परिवार को फंड तक आसान पहुंच दिलाने में मदद करेगा। 

4.पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट का अलर्ट
केंद्र और राज्य सरकार के पेंशनर्स को 30 नवंबर 2025 तक अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य है। यह काम बैंक ब्रांच, Jeevan Pramaan Portal या Face Authentication App के जरिए ऑनलाइन किया जा सकता है। समय पर जमा न करने पर पेंशन भुगतान रोक दिया जाएगा। सरकार ने इसे “पेंशनर फ्रेंडली” बनाने के लिए डिजिटल प्रमाणन की प्रक्रिया और आसान की है।

5.NPS से UPS में स्विच करने की आखिरी तारीख
केंद्र सरकार ने नई यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) शुरू की है, जिसमें पुरानी और नई दोनों पेंशन योजनाओं की खूबियों को जोड़ा गया है। NPS से UPS में स्विच करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 रखी गई है। यह स्कीम केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन और मार्केट-लिंक्ड रिटर्न दोनों देगी। सरकार का मानना है कि यह योजना पुराने कर्मचारियों के लिए अधिक स्थायित्व और सुरक्षा लाएगी।

6.SBI कार्ड यूजर्स को लगेगा नया चार्ज
1 नवंबर से SBI कार्ड धारकों को डिजिटल ट्रांजैक्शन पर नया चार्ज देना होगा। थर्ड पार्टी ऐप्स से एजुकेशन फीस के भुगतान पर 1% सर्विस चार्ज लगेगा। ₹1000 से अधिक डिजिटल वॉलेट लोड करने पर भी 1% शुल्क देना होगा। यह नियम क्रेडिट कार्ड के दुरुपयोग को रोकने और ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से लाया गया है।

7.LPG सिलेंडर की नई कीमतें
हर महीने की तरह 1 नवंबर को भी घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर की नई दरें जारी हो गई हैं। भारत की तीनों सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलो) की कीमतों में ₹5 की कमी की है। नए दाम आज यानी 1 नवंबर 2025 से लागू हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!