Edited By Mahima,Updated: 11 Feb, 2024 01:23 PM
अक्सर सामान्य तौर पर अपने सुना होगा कि खराब मौसम या विरोध प्रदर्शनों की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुई है। हाल ही में मुंबई में हुए एक मामले में लोकल की 88 ट्रेनों समेत कुल 147 ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया गया।
नेशनल डेस्क: अक्सर सामान्य तौर पर अपने सुना होगा कि खराब मौसम या विरोध प्रदर्शनों की वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुई है। हाल ही में मुंबई में हुए एक मामले में लोकल की 88 ट्रेनों समेत कुल 147 ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया गया।
दरअसल शनिवार शाम को मुंबई की भायखला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के बीच सेंट्रल और हार्बर लाइन पर उपनगरीय ट्रेन सेवाओं में देरी होने लगी, जिससे यात्री काफी परेशान हो गए। इसके बाद जब लोगों ने रेलवे की सर्विस प्रभावित होने की वजह जानने की कोशिश की और जो कारण सामने निकलकर आया वो हैरान करने वाला था। पता चला कि कई कर्मचारी अपने सहकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए श्मशान घाट गए हुए हैं जिसकी वजह से रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
सहकर्मी के निधन पर श्मशान घाट पहुंचे कर्मचारी
घटना से ये सवाल उठ रहे हैं कि कहीं यह सुनियोजित विरोध प्रदर्शन तो नहीं था? क्योंकि अतीत में मोटरमैन काम के अत्यधिक दबाव का मुद्दा उठा चुके हैं। शाम के व्यस्त समय में सेवाओं में देरी के कारण बड़ी संख्या में यात्री सीएसएमटी और अन्य स्टेशनों पर फंसे रहे और उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
एक अधिकारी ने बताया, 'सेवाओं में देरी हुई क्योंकि कई मोटरमैन कल्याण में अपने सहयोगी मुरलीधर शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे, जिनकी शुक्रवार को पटरी पार करते समय बायकुला और सैंडहर्स्ट रोड स्टेशनों के बीच मौत हो गई थी।' उन्होंने बताया कि शर्मा का अंतिम संस्कार दोपहर को होना था लेकिन इसमें शाम पांच बजे तक की देरी हो गई।
147 ट्रेनें हुई रद्द
रेलवे अधिकारी ने बताया कि अंतिम संस्कार में काफी संख्या में मोटरमैन शामिल हुए,जिस कारण वह ट्रेन संचालन के लिए उपलब्ध नहीं थे, जिससे देरी हुई. अधिकारी के मुताबिक, 88 लोकल ट्रेन सेवाओं सहित लगभग 147 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। उन्होंने यह भी कहा कि सेवाएं बाधित नहीं हुईं बल्कि देरी हुई। हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। ठाणे के उपनगरीय मुलुंड की निवासी अरुंधति पी ने बताया कि उन्हें भीड़भाड़ वाली लोकल ट्रेन में चढ़ने से पहले सीएसएमटी पर 40 मिनट तक इंतजार करना पड़ा।