iPhone 15 समेत सस्ते हुए कई स्मार्टफोन्स, Flipkart बोनान्ज़ा सेल में मिल रही हैं बेस्ट डील्स

Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2024 01:23 PM

many smartphones including iphone 15 became cheaper

फ्लिपकार्ट एक बार फिर से बोनान्ज़ा सेल इवेंट के साथ वापस आ गया है। इस सेल में iPhone 15, OnePlus 12, Poco X6, Moto G85, Nothing by CMF Phone 1, Galaxy S23 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये सेल 21 नवंबर तक अवेलेबल होगी।

गेजैट डेस्क: फ्लिपकार्ट एक बार फिर से बोनान्ज़ा सेल इवेंट के साथ वापस आ गया है। इस सेल में iPhone 15, OnePlus 12, Poco X6, Moto G85, Nothing by CMF Phone 1, Galaxy S23 पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये सेल 21 नवंबर तक अवेलेबल होगी। अगर आप नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन डील्स हैं जिन्हें आप देख सकते हैं-  

PunjabKesari

iPhone 15 पर डिस्काउंट-

फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 का 128GB स्टोरेज मॉडल 57,749 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ अवेलेबल करवाया गया है। वहीं ऑफिशियल Apple स्टोर पर iPhone 15 का प्राइज़ 69,900 रुपये है। इस फोन को खरीदने पर ग्राहक12,151 रुपये की बड़ी छूट का फायदा उठा सकते हैं।

PunjabKesari

Samsung Galaxy S23-

अगर आप Android फोन यूज़ करने के शौकीन हैं, तो Samsung Galaxy S23 एक अच्छा ऑप्शन रह सकता है। यह स्मार्टफोन 23 41,999 रुपये में बिक्री पर उपलब्ध है। दूसरी ओर Galaxy S24 के लिए आपको 59,145 रुपये देने होंगे। 

PunjabKesari

OnePlus 12-

Flipkart Mobiles Bonanza सेल में OnePlus 12 59,884 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया गया है,जबकि यह फोन 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

PunjabKesari

पोको और मोटोरोला के फोन-  

Poco X6 सेल के दौरान 18,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Moto G85 को 17,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन लोग बैंक कार्ड के साथ इस डिवाइस पर छूट ले सकते हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स EMI पर 1,200 रुपये की छूट के साथ 16,799 रुपये की कीमत के पर अवेलेबल होगा।

 

 

 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!