Edited By Radhika,Updated: 12 Aug, 2025 06:26 PM

भारत में त्योहारों और समारोहों का मौसम शुरू हो गया है।15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और उसके ठीक बाद जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इन खास मौकों को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बड़ा फैसला लिया गया है।
नेशनल डेस्क: भारत में त्योहारों और समारोहों का मौसम शुरू हो गया है।15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और उसके ठीक बाद जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। इन खास मौकों को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बड़ा फैसला लिया गया है। नागपुर नगर निगम ने इन दोनों त्योहारों पर शहर के सभी मांस की दुकानों और बूचड़खानों को बंद रखने का आदेश दिया है।
क्या है नगर निगम का आदेश?
नागपुर नगर निगम (NMC) के उपायुक्त राजेश भगत ने एक आदेश जारी कर घोषणा की है कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (श्री कृष्ण जयंती) को शहर के सभी बूचड़खाने और मांस की दुकानें बंद रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नगर निगम की फ्लाइंग स्क्वॉड कार्रवाई करेगी। यह कदम इन दोनों ही दिनों की पवित्रता और धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए उठाया गया है।
और ये भी पढ़े

Heavy Rain Alert: 15, 16 और 17 दिसंबर को होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

Heavy Rain Alert: 14, 15, 16 दिसंबर तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन राज्यों में जारी किया हाई अलर्ट

IMD Alert: 11, 12, 13, 14, 15 और 16 दिसंबर को पड़ेगी कड़कड़ाती ठंड, कई राज्यों में जम जाएगी सर्दी