Edited By Mansa Devi,Updated: 12 Sep, 2025 12:47 PM

दिल्ली और नोएडा के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें अलग-अलग मेट्रो के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने मिलकर एक नई...
नेशनल डेस्क: दिल्ली और नोएडा के बीच मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें अलग-अलग मेट्रो के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने मिलकर एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत यात्री अब एक ही ऐप से दोनों मेट्रो नेटवर्क का QR टिकट खरीद सकेंगे।
कैसे काम करेगी यह नई सुविधा?
NMRC के एमडी लोकेश एम ने बताया कि इस पहल का मकसद यात्रियों के सफर को और आसान बनाना है। अब यात्री एक ही QR कोड का इस्तेमाल करके दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो (एक्वा लाइन) दोनों में सफर कर पाएंगे।
सिंगल ऐप: अब DMRC के 'सारथी' ऐप पर भी नोएडा मेट्रो का टिकट मिलेगा, और NMRC के ऐप पर दिल्ली मेट्रो का टिकट भी खरीदा जा सकेगा।
आसान पेमेंट: यात्री QR टिकट खरीदने के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और UPI जैसे पेमेंट विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
इससे पहले, दिल्ली और ग्रेटर नोएडा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को मेट्रो बदलने के लिए अलग से टिकट खरीदना पड़ता था। खासकर, DMRC की ब्लू लाइन से सेक्टर 52 पर उतरकर NMRC की एक्वा लाइन के सेक्टर 51 स्टेशन पर जाने के लिए अलग से टिकट लेना पड़ता था।