Edited By Radhika,Updated: 25 Nov, 2025 11:58 AM

अयोध्या में पीएम मोदी ने आज भव्य राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहरा दिया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार और जय श्री राम के जयघोष के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने मिलकर यह ऐतिहासिक ध्वजारोहण किया।
नेशनल डेस्क: अयोध्या में पीएम मोदी ने आज भव्य राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहरा दिया गया है। वैदिक मंत्रोच्चार और जय श्री राम के जयघोष के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने मिलकर यह ऐतिहासिक ध्वजारोहण किया।
<
>
शुभ अवसर पर मौजूद रहे कई नेता
यह भव्य कार्यक्रम विवाह पंचमी के अत्यंत शुभ अवसर पर आयोजित किया गया, जिसने इसके धार्मिक महत्व को और भी बढ़ा दिया। ध्वजारोहण के समय प्रधानमंत्री के साथ RSS के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहे।

पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान
अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए। पीएम सुबह करीब 10 बजे अयोध्या पहुंचे, जहां हजारों लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने सप्तमंदिर और शेषावतार मंदिर में पूजा की। पीएम मोदी ने राम दरबार और गर्भ गृह में रामलला के दर्शन किए और मंत्रोच्चार के बीच आशीर्वाद लिया।
161 फीट ऊंचा केसरिया गौरव
161 फीट ऊंचे शिखर पर फहराया गया यह केसरिया ध्वज केवल एक कपड़ा नहीं है, बल्कि यह त्याग, धर्मनिष्ठा और रामराज्य के मूल्यों का प्रतीक है। इस ध्वजारोहण के साथ ही पूरी अयोध्या नगरी में भक्ति, उत्साह और अलौकिक वैभव का माहौल छा गया। दूर-दूर से आए श्रद्धालु अपनी आंखों के सामने इस विहंगम दृश्य को देखकर भावविभोर हो गए।
