शंखनाद और नगाड़ों के बीच 25 नवंबर को होगा राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह, देखें सजे हुए मंदिर की तस्वीरें

Edited By Updated: 24 Nov, 2025 06:17 PM

the flag hoisting ceremony at the ram temple will be held on november 25

अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर का दिन काफी खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है। पीएम मोदी यहां भव्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस भव्य समारोह के उल्लास में पूरी अयोध्या नगरी डूब चुकी है।

नेशनल डेस्क: अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर का दिन काफी खास और ऐतिहासिक होने जा रहा है। पीएम मोदी यहां भव्य राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। इस भव्य समारोह के उल्लास में पूरी अयोध्या नगरी डूब चुकी है। देश-दुनिया से बड़ी संख्या में भक्त और संत महंत रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच अयोध्या में सजावट का काम पूरा हो चुका है। राम मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों को फूलों से सजाया गया है, जबकि पीएम मोदी के रूट रामपथ पर भव्य सजावट और लाइटिंग की गई है।

PunjabKesari

सुरक्षा और स्वागत के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के दौरे को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च स्तर पर है। साकेत महाविद्यालय से राम मंदिर के द्वार तक रामपथ पर सुरक्षा और सजावट के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एक किलोमीटर लंबे रामपथ पर पीएम मोदी का 12 स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया जाएगा। सात जगह पर लोक कलाकारों के लिए सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं। पूरे रूट पर दोहरे स्तर की बैरिकेडिंग की गई है। पीएम के काफिले के मूवमेंट के दौरान किसी भी व्यक्ति को रामपथ पर आने की अनुमति नहीं होगी। सेना और विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के अधिकारियों ने रविवार को ही दो हेलीकॉप्टरों से पूरे अयोध्या धाम, राम मंदिर परिसर, सरयू घाट और साकेत महाविद्यालय का हवाई निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। रामपथ के दोनों ओर की इमारतों को एक रंग में रंगा गया है और पेड़ों पर लाइटिंग से भव्य सजावट की गई है।

PunjabKesari

ध्वज का महापूजन संपन्न

राम मंदिर के शिखर पर फहराए जाने वाले ध्वज का विधिवत महापूजन रविवार को संपन्न हो गया। आचार्यों ने इस ध्वज को मर्यादा, संस्कृति और सनातन की परंपरा का प्रतीक मानते हुए पूरे वैदिक विधान के साथ यज्ञ वेदी पर स्थापित किया। यज्ञकुंड में विष्णु सहस्रनाम और गणेश अथर्वशीर्ष के मंत्रों के साथ आहुतियां दी गईं। शंखध्वनि और नगाड़ों की गूंज के बीच, ध्वज का पंचगव्य, गंगा जल और सुगंधित द्रव्यों से अभिषेक किया गया।

PunjabKesari

श्रद्धालुओं के लिए जरूरी सूचना

25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह के चलते आम श्रद्धालुओं का प्रवेश राम मंदिर में बंद रहेगा। वहीं 26 नवंबर को इस दिन वीआईपी दर्शन नहीं होंगे, लेकिन आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!