Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Aug, 2025 09:11 AM

देशभर में मानसून एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। 2 अगस्त से 7 अगस्त तक मौसम विभाग (IMD) ने 12 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यही नहीं, कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ तूफानी हवाएं चलने का भी...
नेशनल डेस्क: देशभर में मानसून एक बार फिर कहर बरपाने को तैयार है। 2 अगस्त से 7 अगस्त तक मौसम विभाग (IMD) ने 12 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। यही नहीं, कुछ इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ तूफानी हवाएं चलने का भी अलर्ट है। इस दौरान तेज़ बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। पहाड़ी और तटीय राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं भी सामने आ सकती हैं। ऐसे में आम लोगों और प्रशासन दोनों के लिए सतर्क रहना बेहद जरूरी हो गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 2 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक देश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें खासतौर पर पूर्वोत्तर, पूर्वी, उत्तर-पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में व्यापक असर की आशंका जताई गई है।
पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत: हर दिन बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी
पूर्वोत्तर राज्यों जैसे मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 7 अगस्त तक तेज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। इसके अलावा बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्यप्रदेश में भी अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
उत्तर-पश्चिम भारत: भूस्खलन और बाढ़ का खतरा
उत्तर-पश्चिमी इलाकों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 2 से 7 अगस्त के बीच भारी बारिश की संभावना है। खासतौर पर उत्तराखंड में पूरे सप्ताह तेज़ बारिश के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की स्थिति बन सकती है।
4 अगस्त को पंजाब में तेज़ बारिश की संभावना है।
हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2-5 अगस्त तक मौसम सक्रिय रहेगा।
पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 3 से 7 अगस्त तक गरज के साथ बारिश हो सकती है।
राजधानी दिल्ली का हाल
दिल्ली में 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
दक्षिण भारत: केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में रेड अलर्ट जैसी स्थिति
दक्षिण भारत में मानसून का दौर और भी अधिक गंभीर होता जा रहा है। खासकर:
2 से 6 अगस्त तक केरल और माहे क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो सकती है।
3 से 5 अगस्त को तमिलनाडु में ज़बरदस्त वर्षा की संभावना है, वहीं
6 और 7 अगस्त को केरल में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
5 से 7 अगस्त के बीच कर्नाटक, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी पानी जमकर बरसेगा।
इसके साथ-साथ इन राज्यों में अगले कुछ दिनों तक 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे समुद्र तट और पर्वतीय इलाकों में स्थिति खतरनाक हो सकती है।