Landslide: हिमाचल में मौत का तांडव, पहाड़ों से गिरे पत्थर, शिमला और चंबा में दो की दर्दनाक मौ/त, यात्रा पर लगी रोक

Edited By Updated: 14 Aug, 2025 03:34 PM

mountain fell on a young woman in shimla and a devotee in chamba both died

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित हो रही है। शिमला और चंबा जिले में पहाड़ी से पत्थर गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक युवती और एक श्रद्धालु शामिल हैं।

नेशनल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश जानलेवा साबित हो रही है। शिमला और चंबा जिले में पहाड़ी से पत्थर गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक युवती और एक श्रद्धालु शामिल हैं।

शिमला और चंबा में दर्दनाक हादसे

शिमला में युवती की मौत: शिमला के रामपुर स्थित तकलेच में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां खालटूनाला के पास एक युवती मीरा पर पहाड़ी से पत्थर गिर गए जिससे उसकी मौत हो गई। उसे तुरंत खनेरी अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

चंबा में श्रद्धालु की जान गई: वहीं चंबा के भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु पर गोई नाला नामक स्थान पर पत्थर गिर गया। इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

PunjabKesari

डीसी की श्रद्धालुओं से अपील

चंबा जिले में लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए डीसी चंबा ने लोगों से चंबा-भरमौर मार्ग पर गुरुवार को यात्रा न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर: अब इतने दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके, नोट कर लें ये तारीखें

बता दें कि मणिमहेश यात्रा आधिकारिक तौर पर 16 अगस्त से शुरू होगी लेकिन खराब मौसम को देखते हुए लोगों को अभी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 9816698166 और 1077 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!