देश में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 44 हजार से ज्यादा नए मामले

Edited By Anil dev,Updated: 25 Nov, 2020 03:24 PM

national news corona virus recovery rate maharashtra kerala uttar pradesh

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटने-बढऩे के बीच फिर 44 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है हालांकि रिकवरी दर आंशिक कमी के साथ 93.72 फीसदी पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या घटने-बढऩे के बीच फिर 44 हजार से अधिक नये मामले सामने आने से सक्रिय मामलों में इजाफा हुआ है हालांकि रिकवरी दर आंशिक कमी के साथ 93.72 फीसदी पर है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 44,376 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा 92.22 लाख हो गया है। नये मामलों के साथ सक्रिय मामले 6079 बढ़े और यह संख्या 4.44 लाख हो गयी। इस दौरान 37,816 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की संख्या अब 8.64 लाख हो गयी है। इसी अवधि में 481 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,34,699 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 4.82 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.46 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने दिल्ली में रौद्र रूप दिखाया और देश भर में सबसे अधिक 6224 नये मामले यहीं आये। 

PunjabKesari


महाराष्ट्र और केरल क्रमश: 5439 और 5420 नये मामलों के साथ दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 38,501 हो गये हैं। यहां 8621 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.93 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 1323 बढ़कर अब 84,238 हो गये हैं। राज्य में दूसरे दिन भी दौरान 30 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,683 हो गया है , वहीं अभी तक 16.58 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गयी लेकिन सक्रिय मामले बढ़कर 64,539 हो गये हैं जबकि 2095 लोगों की मौत हुई है। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 96 कम होकर 24,631 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,695 पर पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.40 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 370 की कमी होने से यह 13,024 हो गया। राज्य में अब तक कोरोना से 6956 लोगों की मौत हुई है और 8.43 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। 

PunjabKesari


आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 23,928 हो गयी है तथा इस महामारी से 7615 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक करीब पांच अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 370 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 11,875 हो गयी है तथा अभी तक 11,639 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.49 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 6226 हो गये हैं और 1671 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 10,886 रह गए हैं और 1441 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.53 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 150 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 24,880 हो गयी है और 8121 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 6834 है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.36 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4653 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

PunjabKesari


मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 643 बढ़कर 12,979 हो गयी है तथा अब तक 1.80 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3183 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,044 हो गए हैं तथा 3892 लोगों की मौत हुई है और 1.82 लाख लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले 4897 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1233 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.24 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2767, हरियाणा में 2249, राजस्थान में 2200, जम्मू-कश्मीर में 1651, उत्तराखंड में 1173, असम में 976, झारखंड में 955, गोवा में 679, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 370, हिमाचल प्रदेश में 572, चंडीगढ़ में 265, मणिपुर में 240, मेघालय में 110, लद्दाख में 105, सिक्किम में 102, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 61 , अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!