Edited By Radhika,Updated: 31 Oct, 2025 10:56 AM

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। इसमें युवाओं और महिलाओं पर खास ज़ोर दिया है। घोषणा पत्र में सबसे बड़ा ऐलान 1 करोड़ से ज़्यादा नौकरियां देने का है।
नेशनल डेस्क: बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए NDA ने अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। इसमें युवाओं और महिलाओं पर खास ज़ोर दिया है। घोषणा पत्र में सबसे बड़ा ऐलान 1 करोड़ से ज़्यादा नौकरियां देने का है।
<
>
NDA नेताओं ने संयुक्त रूप से यह संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, HAM(S) नेता जीतन राम मांझी, LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
घोषणा पत्र की मुख्य बातें:
- 1 करोड़ सरकारी नौकरियाँ और रोज़गार के अवसर
- युवाओं को वैश्विक उद्योगों के लिए प्रशिक्षित करने हेतु प्रत्येक ज़िले में मेगा स्किल सेंटर
- खेल विकास के लिए स्पोर्ट्स सिटी और उत्कृष्टता केंद्र
- प्रत्येक ज़िले में 10 नए औद्योगिक पार्क और कारखाने
- 100 एमएसएमई पार्क और 50,000 नए कुटीर उद्योग
- आईटी और तकनीकी क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए चिपसेट, सेमीकंडक्टर और मैन्युफैक्चरिंग पार्क
- 22 लाख महिलाओं को सहायता प्रदान करने और 1 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने हेतु महिला रोज़गार योजना
- महिला उद्यमियों के लिए मिशन करोड़पति
- किसान सम्मान निधि 6,000 रुपये से बढ़कर 9,000 रुपये सालाना
- मछली पालकों की सहायता राशि दोगुनी होकर 9,000 रुपये हुई
- सभी फसलों के लिए एमएसपी गारंटी
- पूर्व-बुनियादी ढांचे में 9 लाख करोड़ रुपये का निवेश
- प्रत्येक संभाग में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए आवासीय विद्यालय
- उच्च शिक्षा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए 2,000 रुपये मासिक सहायता
- अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए 10 लाख रुपये तक की सहायता
- गरीब बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा और पौष्टिक मध्याह्न भोजन
- 50 लाख नए घर, मुफ्त राशन और 125 यूनिट मुफ्त बिजली
- प्रमुख स्कूलों के उन्नयन के लिए 5,000 करोड़ रुपये
- 7 एक्सप्रेसवे और 3,600 किलोमीटर नई रेल पटरियाँ
- प्रत्येक जिले में मेडिकल सिटी और मेडिकल कॉलेज
- सीतामढ़ी का आध्यात्मिक विरासत शहर के रूप में विकास
- पटना, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे और चार नए शहरों में मेट्रो रेल
यह संकल्प पत्र महिलाओं, युवाओं, पिछड़ा वर्ग, किसानों और व्यापारियों समेत समाज के सभी वर्गों की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। एनडीए ने इस घोषणा पत्र के ज़रिए बिहार के विकास के लिए अपना रोडमैप पेश किया है।