Nepal Gen-Z Protest : हिंसक प्रदर्शन के बीच देश छोड़ने की तैयारी में नेपाली PM केपी शर्मा ओली

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 12:03 PM

nepali pm kp sharma oli preparing to leave the country amid violent protests

नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen-Z आंदोलन को लेकर स्थिति काफी गरमाई हुई है। यहां पर राजनीतिक हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। संसद भवन के बाहर Gen-Z के प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

नेशनल डेस्क: नेपाल की राजधानी काठमांडू में Gen-Z आंदोलन को लेकर स्थिति काफी गरमाई हुई है। यहां पर राजनीतिक हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। संसद भवन के बाहर Gen-Z के प्रदर्शनकारी लगातार प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। नेपाल में यह प्रदर्शन एक हिंसक रुप ले रहा है। हाल ही में प्रदर्शनकारियों ने कीर्तिपुर के नया बाजार स्थित नगरपालिका भवन में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इसके अलावा सरकार की सहयोगी पार्टी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के घर पर भी हमला हुआ। प्रदर्शनकारियों ने उनके आवास पर कब्जा कर लिया और आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस और सुरक्षा बल स्थिति को काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं।

PunjabKesari

 दुबई जाने की तैयारी में पीएम

Gen-Z के आंदोलन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दुबई जाने की खबरें आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार वह इलाज के लिए दुबई जाने की योजना बना रहे हैं। उनकी निजी एयरलाइन हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है। इस बीच सरकार के तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद पीएम ओली ने अपने करीबी सहयोगियों के साथ स्थिति का जायजा लिया और उपप्रधानमंत्री को कार्यवाहक जिम्मेदारी सौंप दी है। पीएम की इस संभावित यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों और जनता में तनाव बना हुआ है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!