Waiting period is over! 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, शानदार लुक के साथ लॉन्च हुई New Hyundai Venue, जानें कितनी है कीमत

Edited By Updated: 04 Nov, 2025 01:58 PM

new hyundai venue launched in india

साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai ने इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बार इसे कई सारे अट्रैक्टिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मार्केट में ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन में अवेलेब...

ऑटो डेस्क: साउथ कोरियन कार निर्माता Hyundai ने इंडियन मार्केट में अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बार इसे कई सारे अट्रैक्टिव फीचर्स के साथ पेश किया गया है। मार्केट में ये कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन में अवेलेब होगी। आइए डिटेल में जानते हैं इसके बदलावों के बारे में

PunjabKesari

एक्सटीरियर डिज़ाइन

नई वेन्यू का एक्सटीरियर डिज़ाइन काफी प्रीमियम और मजबूत दिखता है, जो इसे प्रॉपर एसयूवी का लुक देता है। इसमें ट्विन हॉर्न LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, क्वाड बीम LED हेडलैम्प्स, डार्क क्रोम रेडिएटर ग्रिल, डायमंड कट अलॉय व्हील्स और ब्रिज-टाइप रूफ रेल्स दिए गए हैं। यह एसयूवी मौजूदा मॉडल से 48 मिमी अधिक ऊंची और 30 मिमी अधिक चौड़ी है, जिससे इसे सड़क पर एक प्रीमियम प्रजेंस मिलती है। इसमें होराइजन LED पोजिशनिंग लैंप, रियर होराइजन LED टेल लैंप्स और सिग्नेचर C-पिलर गार्निश भी शामिल हैं।

PunjabKesari

कलर ऑप्शन

यह 6 मोनोटोन कलर और 2 डुअल-टोन कलर कॉम्बिनेशन (जैसे हेज़ल ब्लू विद एबिस ब्लैक रूफ) में उपलब्ध है।

PunjabKesari

इंटीरियर

नई वेन्यू के केबिन को H-आर्किटेक्चर पर डिजाइन किया गया है, जो फीचर-रिच होने के साथ ही प्रीमियम फील देता है। अंदर डुअल-टोन इंटीरियर (डार्क नेवी और डव ग्रे), कॉफी-टेबल स्टाइल सेंटर कंसोल और मून व्हाइट एम्बियंट लाइटिंग दी गई है। इसमें डुअल 12.3 इंच के कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले दिए गए हैं, जिनमें से एक नेविगेशन सिस्टम है (NVIDIA द्वारा ऑपरेटेड)। यह वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले और OTA अपडेट्स को सपोर्ट करता है। यात्रियों के आराम के लिए 2-स्टेप रिक्लाइनिंग सीट्स, रियर सनशेड्स, रियर एसी वेंट्स और फ्रंट रो वेंटिलेटेड सीट्स भी शामिल हैं। बोस प्रीमियम 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, सराउंड व्यू मॉनिटर (SVM), ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर (BVM), वॉयस-एनेबल्ड सनरूफ और 70 हुंडई ब्लू लिंक कनेक्टेड कार फीचर्स भी मिलते हैं।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी के मामले में नई वेन्यू अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस है। इसमें एडवांस्ड हुंडई स्मार्टसेंस ADAS लेवल-2 तकनीक दी गई है, जिसमें 16 ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स हैं। इसमें स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल (स्टॉप एंड गो के साथ), फॉरवर्ड कोलिजन-अवॉइडेंस असिस्ट और लेन कीपिंग असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। कुल 65 से अधिक एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 6 एयरबैग्स (सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड), ESC, HAC, और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक शामिल हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!