Edited By Mansa Devi,Updated: 21 Sep, 2025 08:42 PM

सरकार द्वारा GST की दरों में बदलाव के बावजूद, मोबाइल फोन और लैपटॉप की कीमतों में कोई कमी नहीं आएगी। इन दोनों पर पहले की तरह ही 18% GST लगता रहेगा. यानी, 22 सितंबर से लागू हो रहे नए नियमों का फायदा ग्राहकों को इन प्रोडक्ट्स पर नहीं मिलेगा।
नेशनल डेस्क: सरकार द्वारा GST की दरों में बदलाव के बावजूद, मोबाइल फोन और लैपटॉप की कीमतों में कोई कमी नहीं आएगी। इन दोनों पर पहले की तरह ही 18% GST लगता रहेगा. यानी, 22 सितंबर से लागू हो रहे नए नियमों का फायदा ग्राहकों को इन प्रोडक्ट्स पर नहीं मिलेगा।
क्यों नहीं बदली GST दर?
केंद्र सरकार ने साफ किया है कि मोबाइल और लैपटॉप जैसे तकनीकी गैजेट्स को नई GST स्लैब में शामिल नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला सरकार की रणनीति का हिस्सा है ताकि तकनीकी उपकरणों पर टैक्स दर को स्थिर रखा जा सके। इससे उत्पादन लागत और कीमतों में संतुलन बना रहेगा।
इंडस्ट्री को मिलेगी स्थिरता
इस फैसले से भले ही ग्राहकों को तुरंत कोई फायदा न हो, लेकिन इंडस्ट्री के लिए यह अच्छा है। कंपनियों को उत्पादन और इन्वेंटरी (सामान का स्टॉक) प्लान करने में आसानी होगी, क्योंकि टैक्स में अचानक बदलाव से लागत पर असर पड़ सकता था. साथ ही, रिटेलर्स भी पुराने प्राइस पर ही बिक्री जारी रख सकेंगे।
क्या होगा ग्राहकों पर असर?
मोबाइल और लैपटॉप सस्ते नहीं होंगे, लेकिन कई दूसरे कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जैसे कि किचन और ब्यूटी आइटम्स पर टैक्स कम होने से लोगों की खरीदने की क्षमता (Purchasing Power) बढ़ेगी। इससे हो सकता है कि लोग इन बचत के पैसों को लैपटॉप या मोबाइल खरीदने में लगा दें, जिससे अप्रत्यक्ष रूप से इन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ सकती है।
सैमसंग, एप्पल, लेनोवो और डेल जैसी बड़ी कंपनियों ने भी साफ कर दिया है कि उनके प्रोडक्ट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा. इसलिए, अगर आप नया मोबाइल या लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी आपको GST कटौती का फायदा नहीं मिलेगा।