नए साल से पहले महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज! जियो-एयरटेल-VI ग्राहकों की बढ़ी टेंशन

Edited By Updated: 06 Dec, 2025 02:59 PM

mobile recharge price hike jio airtel vi india news

भारत में मोबाइल रिचार्ज महंगे होने की चर्चा तेज हो गई है। अनुमान है कि जियो, एयरटेल और वीआई अपने प्लान्स की कीमत दिसंबर के अंत या नए साल से 10–12% बढ़ा सकते हैं, हालांकि कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पेमेंट ऐप्स द्वारा भेजे जा रहे रेट बढ़ने के...

नेशनल डेस्क : देश में मोबाइल रिचार्ज की कीमतें बढ़ने को लेकर अटकलें काफी समय से जारी हैं। अब यह चर्चा और तेज हो गई है कि दिसंबर के अंत तक या नए साल की शुरुआत में जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (VI) अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में 10–12% तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि, तीनों टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच पेमेंट ऐप्स द्वारा भेजे जा रहे अलर्ट ने उपभोक्ताओं की चिंता और बढ़ा दी है।

दिसंबर 2025 से संभावित बढ़ोतरी की चर्चा
भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर 2025 से रिचार्ज दामों में इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि कीमतों में 10 से 12% तक की बढ़त देखने को मिल सकती है, जो मुख्य रूप से जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान्स पर लागू होगी। फिलहाल किसी भी कंपनी ने इन दावों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बाजार में संकेत लगातार मिल रहे हैं।

सोशल मीडिया पोस्ट से बढ़ी टेंशन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टिप्सटर @yabhishekhd ने दावा किया कि पेमेंट और फाइनेंस ऐप्स उन्हें यह चेतावनी भेज रहे हैं कि 1 दिसंबर से मोबाइल रिचार्ज महंगे हो जाएंगे। पोस्ट में बताया गया कि ऐप्स यूजर्स को पुराने दामों पर तुरंत रिचार्ज कराने की सलाह दे रहे हैं। इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स परेशान हो गए और उन्होंने भी इस तरह के अलर्ट मिलने की बात कही।

पेमेंट ऐप्स क्यों दे रहे अलर्ट?
कई यूजर्स का कहना है कि अलग-अलग पेमेंट ऐप्स उन्हें नोटिफिकेशन भेजकर संभावित कीमत बढ़ोतरी के बारे में आगाह कर रहे हैं। इन नोटिफिकेशंस में सलाह दी जा रही है कि रिचार्ज महंगा होने से पहले ही प्लान एक्टिवेट करा लें। चौंकाने वाली बात यह है कि टेलीकॉम कंपनियों ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, जिससे उपभोक्ताओं में सवाल उठ रहे हैं कि ऐप्स यह जानकारी किस आधार पर भेज रही हैं।

लोकप्रिय प्लान हो सकते हैं महंगे
जिन प्लान्स के महंगे होने की चर्चा है, उनमें कई लोकप्रिय पैक भी शामिल हैं। रिपोर्ट्स का दावा है कि 199 रुपये वाला मासिक प्लान बढ़कर 222 रुपये तक जा सकता है। वहीं 899 रुपये वाला लॉन्ग-टर्म पैक बढ़कर 1006 रुपये तक हो सकता है।
जियो और एयरटेल हाल ही में कुछ लो-कॉस्ट और 1GB/day वाले पैक्स को बंद कर चुके हैं, जिसे बाजार में संभावित टैरिफ बढ़ोतरी का संकेत माना जा रहा है। वीआई भी इसी राह पर चल सकती है, क्योंकि कंपनियों का कहना है कि बढ़ते खर्च और 5G नेटवर्क के विस्तार के लिए अधिक राजस्व जुटाना जरूरी है।

एयरटेल ने चुपचाप बंद किए दो सस्ते प्लान
एयरटेल ने दो किफायती प्रीपेड प्लान्स 121 रुपये और 181 रुपये को बिना किसी आधिकारिक घोषणा के बंद कर दिया है। ये दोनों प्लान्स कम कीमत में 30 दिन की वैलिडिटी और अच्छे बेनिफिट्स के कारण काफी लोकप्रिय थे। इन योजनाओं को हटाना भी टैरिफ बढ़ने की दिशा में एक अहम संकेत माना जा रहा है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!