Breaking




आफत के अगले 23 घंटे! आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, IMD ने इन 10 राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Edited By Harman Kaur,Updated: 23 Jul, 2025 01:12 PM

next 23 hours are full of trouble will be heavy rains with thunderstorms

मानसून के सक्रिय होने से देशभर में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बुधवार और अगले 23 घंटों के लिए उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

नेशनल डेस्क: मानसून के सक्रिय होने से देशभर में बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज बुधवार और अगले 23 घंटों के लिए उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की है।

इन राज्यों के लिए तेज बारिश का अलर्ट
IMD ने दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, कोंकण और गोवा में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट
आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश में अगले 3 घंटों के भीतर कुल्लू, चंबा, मंडी और कांगड़ा में बेहद भारी बारिश की चेतावनी दी है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, सोलन, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और सिरमौर में बाढ़ और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी-बिहार में बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश के 52 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बिहार में गंगा और बूढ़ी गंडक का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा नदी खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। कई बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी भरने लगा है और बड़ी मात्रा में फसलें डूब गई हैं।

राजस्थान में राहत के बाद फिर बढ़ेगी बारिश
राजस्थान में बीते दिन बारिश की रफ्तार कुछ धीमी रही। भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर और करौली जिलों में मंगलवार को करीब 2 इंच बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में बारिश कम होने से गर्मी बढ़ी है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं।

केरल के 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
दक्षिण भारत में भी बारिश का असर दिख रहा है। केरल के 9 जिलों एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा और कोट्टायम जिलों में येलो अलर्ट है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!