निक्की की मौत को लेकर नया खुलासा: हादसे के वक्त पति विपिन भाटी घर में नहीं था मौजूद, CCTV फुटेज ने पलट दिया केस

Edited By Updated: 26 Aug, 2025 07:45 AM

nikki bhati sirsa noida vipin nikki murder cylinder blast cctv footage

नोएडा के सिरसा गांव में रहने वाली निक्की की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक ओर निक्की के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आरोपित पक्ष सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह बताने पर अड़ा है। अब इस मामले में कुछ ऐसे...

नेशनल डेस्क: नोएडा के सिरसा गांव में रहने वाली निक्की की दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक ओर निक्की के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर आरोपित पक्ष सिलेंडर ब्लास्ट को हादसे की वजह बताने पर अड़ा है। अब इस मामले में कुछ ऐसे वीडियो और सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जो कहानी को और ज्यादा उलझा रहे हैं।

सीढ़ियों से जलती निक्की का वीडियो – बहन ने किया रिकॉर्ड
निक्की की बहन कंचन, जो उसी घर में अपनी ससुराल में रह रही थी, ने एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया है। वीडियो में निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से उतरती नजर आती है। दावा है कि यह वीडियो उसी वक्त का है जब निक्की की जान खतरे में थी, और उसे कोई मदद नहीं मिल रही थी। यह वीडियो इस केस की सबसे अहम कड़ी माना जा रहा है, क्योंकि यह घरेलू हिंसा और लापरवाही की ओर इशारा करता है।

विपिन का नया CCTV फुटेज – घर से बाहर खड़ा नजर आया
इस बीच आरोपी पति विपिन भाटी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में वह अपने बेटे के साथ घर के सामने एक राशन दुकान के पास खड़ा नजर आता है, जब यह कथित हादसा हुआ। वह चेक शर्ट और नीली पैंट पहने एक सफेद कार के पास खड़ा दिखता है। फुटेज में देखा गया कि अचानक कुछ लड़के अफरा-तफरी में घर की ओर भागते हैं और विपिन भी उसी दिशा में दौड़ता है।

विपिन के व्यवहार पर सवाल
कुछ ही मिनटों बाद, विपिन फुटेज में फिर बाहर आता है, कुछ लोगों से बात करता है, फिर कार में बैठता है और उसे पीछे की ओर ले जाता है। ये गतिविधियां कई सवाल खड़े कर रही हैं – अगर यह हादसा था तो क्या उसे पहले से इसकी जानकारी थी? या वह सचमुच घटना के वक्त बाहर था?

 पूरा परिवार शक के घेरे में
पुलिस ने अब तक इस केस में विपिन भाटी, उसके पिता सतवीर, भाई रोहित और मां दया को हिरासत में लिया है। आरोप है कि निक्की को शादी के बाद लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। यहां तक कि उसके परिवार ने यह भी दावा किया कि शादी में सबकुछ देने के बावजूद 35 लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।

विपिन के चचेरे भाई का बयान – हादसे का दावा
विपिन के चचेरे भाई ने मीडिया को बताया कि घटना किचन में सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से हुई। उनका कहना है कि उन्होंने खुद निक्की को अस्पताल पहुंचाया और रास्ते में वह कह रही थी कि उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उनका दावा है कि निक्की ने डॉक्टर को भी यही बताया कि यह एक ब्लास्ट का मामला था।

पुलिस की जांच – सबूतों की टाइमिंग पर फोकस
पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अब सीसीटीवी फुटेज और निक्की के परिवार द्वारा साझा किए गए वीडियो की टाइमिंग का मिलान कराया जाएगा। साथ ही, अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल स्टाफ के बयान भी जांच के दायरे में हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!