नितीश कुमार रेड्डी की बढ़ सकती है मुसीबतें, करोड़ों की धांधली का लगा आरोप हुआ मामला दर्ज

Edited By Updated: 27 Jul, 2025 03:21 PM

nitish kumar reddy legal dispute fraud case against cricketer

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी इस समय कानूनी विवाद में घिर गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद चोट के चलते टीम से बाहर होकर भारत लौटे नितीश पर अब धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है।

नेशनल डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी इस समय कानूनी विवाद में घिर गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद चोट के चलते टीम से बाहर होकर भारत लौटे नितीश पर अब धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने अपनी पूर्व टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड को 5 करोड़ रुपये से अधिक की रकम नहीं चुकाई है। यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसकी अगली सुनवाई 28 जुलाई को निर्धारित की गई है।

क्या है पूरा मामला?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु स्थित स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड ने नितीश कुमार रेड्डी के खिलाफ कानूनी मामला दर्ज किया है। कंपनी का आरोप है कि क्रिकेटर ने एंडोर्समेंट डील्स से मिलने वाली राशि का बकाया भुगतान नहीं किया और अपने अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है।

क्रिकेटनेक्स्ट द्वारा संपर्क किए जाने पर स्क्वायर द वन के निदेशक शिव धवन ने केवल यही कहा कि सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध जानकारी सही है, लेकिन चूंकि मामला कोर्ट में है, इसलिए वे इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते।

तीन साल का था कॉन्ट्रैक्ट, बीच में एजेंसी बदली
रिपोर्ट्स के अनुसार, स्क्वायर द वन और नितीश कुमार रेड्डी के बीच तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट था, लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद नितीश ने एक अन्य क्रिकेटर की मदद से नई मैनेजमेंट एजेंसी से करार कर लिया, जिससे स्क्वायर द वन ने इसे अनुबंध उल्लंघन बताया है।

रेड्डी भी कोर्ट जाने को तैयार
टीवी9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के अनुसार, नितीश कुमार रेड्डी ने एजेंसी को भुगतान से इनकार करते हुए दावा किया है कि उन्होंने खुद ही एंडोर्समेंट डील्स हासिल की थीं, एजेंसी की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। हालांकि अभी तक नितीश की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

क्या हो सकता है असर?
नितीश कुमार रेड्डी का नाम पिछले कुछ महीनों में भारतीय क्रिकेट में तेजी से उभरा है। ऐसे में यह विवाद उनके करियर पर नकारात्मक असर डाल सकता है। कोर्ट की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी, जहां इस मामले में कुछ अहम निर्णय आ सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!