Edited By Harman Kaur,Updated: 07 Jul, 2025 07:32 PM

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने वर्ष 2025-26 के लिए आधार नामांकन और अपडेट प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी की है। अगर आप नया आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं या पुराने में कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं, तो इन नए नियमों की...
नेशनल डेस्क: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने वर्ष 2025-26 के लिए आधार नामांकन और अपडेट प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेजों की नई सूची जारी की है। अगर आप नया आधार कार्ड बनवाने जा रहे हैं या पुराने में कोई जानकारी अपडेट कराना चाहते हैं, तो इन नए नियमों की जानकारी होना बेहद जरूरी है।
UIDAI की अपडेट सूची अब 4 श्रेणियों पर आधारित है:-
- पहचान प्रमाण (POI)
- पते का प्रमाण (POA)
- जन्म तिथि प्रमाण (DOB)
- रिश्ते का प्रमाण (POR)
इन लक्षित प्रमाणपत्रों में कुछ दस्तावेज़ मल्टी-टास्किंग हैं—यानी एक ही दस्तावेज कई श्रेणियों में मान्य है:
दस्तावेज़ श्रेणियाँ कवर करता है
भारतीय पासपोर्ट POI, POA, DOB, POR (चारों)
ड्राइविंग लाइसेंस POI + POA
पैन कार्ड POI
वोटर आईडी कार्ड (EPIC) POI + POA
राशन कार्ड POA + POR
बैंक पासबुक/खाता विवरण POA
सरकारी कर्मचारी कार्ड / पेंशन कार्ड POI
बच्चों और NRI के लिए विशेष निर्देश
5 साल से ऊपर के बच्चों के लिए – जन्म प्रमाणपत्र, स्कूल आईडी और माता-पिता का आधार कार्ड जरूरी होगा।
NRI नागरिकों के लिए – विदेशी पासपोर्ट, OCI कार्ड, भारतीय दूतावास से जारी नागरिकता प्रमाण पत्र और FRRO से मिला रेजिडेंस परमिट मान्य होगा।
डिजिटली वैरिफिकेशन और सुरक्षा
UIDAI ने अपने डॉक्यूमेंट सत्यापन को डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर ले जाकर इसे और अधिक विश्वसनीय एवं पारदर्शी बना दिया है। केवल मूल दस्तावेज़ या UIDAI द्वारा अनुमोदित कॉपी को ही स्वीकृत किया जाएगा। अपडेट करते समय उपयोगकर्ता को OTP-आधारित प्रामाणिकता से गुजरना होगा।
UIDAI की सलाह
UIDAI ने नागरिकों को सलाह दी है कि वे फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल न करें। ऐसा करना कानूनन अपराध है और इसके लिए दंड का प्रावधान है। नवीनतम सूची और नियमों के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाकर जानकारी अवश्य लें।