देश के करोड़ों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! अब UPI और ATM से भी निकाल सकेंगे PF का पैसा, होने जा रहा बड़ा बदलाव

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 07:11 PM

now you can withdraw pf money through upi and atm also

देश में करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म "EPFO 3.0" लॉन्च करने जा रहा है। इस नए सिस्टम से पीएफ से पैसा निकालना, अपडेट करना और क्लेम...

नेशनल डेस्क: देश में करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म "EPFO 3.0" लॉन्च करने जा रहा है। इस नए सिस्टम से पीएफ से पैसा निकालना, अपडेट करना और क्लेम करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा।

क्या है EPFO 3.0?

EPFO 3.0 एक आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे पीएफ खाताधारकों की सुविधा के लिए बनाया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को बिना किसी कार्यालय के चक्कर लगाए, अपने पीएफ खाते से जुड़े सभी काम घर बैठे करने की सुविधा देना है। इस प्लेटफॉर्म की सबसे खास बात यह है कि अब पीएफ का पैसा ATM और UPI जैसे आधुनिक तरीकों से भी निकाला जा सकेगा।

ATM से कैसे निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा?

EPFO 3.0 के तहत, खाताधारकों को एक खास EPFO Withdrawal Card मिलेगा। यह कार्ड बिल्कुल बैंक के एटीएम कार्ड की तरह होगा और सीधे आपके पीएफ खाते से जुड़ा होगा। आप किसी भी एटीएम से इस कार्ड का इस्तेमाल कर पैसे निकाल सकेंगे। यह सुविधा केवल उन सदस्यों को मिलेगी, जिनका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आधार और बैंक खाते से लिंक है।

UPI से भी निकलेगा पीएफ का पैसा

अब आप UPI (Unified Payments Interface) के जरिए भी अपने पीएफ खाते से पैसे निकाल पाएंगे। जिस तरह आप PhonePe, Google Pay या Paytm का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह अब अपने पीएफ खाते को UPI ID से लिंक करके तुरंत पैसे निकाल सकेंगे। आपातकालीन स्थिति में यह सुविधा कर्मचारियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी और उन्हें लंबे दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया से राहत मिलेगी।

यह प्लेटफॉर्म पहले जून 2025 में लॉन्च होने वाला था, लेकिन तकनीकी परीक्षणों के कारण इसमें देरी हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, जैसे ही यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा, इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!