Edited By Mansa Devi,Updated: 12 Dec, 2025 11:45 AM

आज के समय में UPI हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब इंटरनेट मौजूद नहीं होता जैसे लो नेटवर्क एरिया, मोबाइल डेटा खत्म होना, या फिर फीचर फोन का इस्तेमाल करना।
नेशनल डेस्क: आज के समय में UPI हमारे रोजमर्रा के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब इंटरनेट मौजूद नहीं होता जैसे लो नेटवर्क एरिया, मोबाइल डेटा खत्म होना, या फिर फीचर फोन का इस्तेमाल करना। ऐसे समय में भी अगर आपको तुरंत डिजिटल पेमेंट करना हो, तो इसका आसान समाधान है ऑफलाइन UPI पेमेंट। यह सुविधा *USSD आधारित 99# सर्विस पर चलती है और इसके लिए इंटरनेट की बिल्कुल भी जरूरत नहीं होती। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस सर्विस को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए शुरू किया है, जिन्हें बेसिक फोन से भी बैंकिंग की सुविधाएं मिल सकें।
ऑफलाइन UPI क्या है?
ऑफलाइन UPI एक USSD (Unstructured Supplementary Service Data) सर्विस है, जो *99# डायल करने पर शुरू होती है। यह किसी भी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर काम करती है और बिना इंटरनेट के सुरक्षित तरीके से ट्रांजैक्शन पूरा कराती है।
83 बैंकों में उपलब्ध
- 4 प्रमुख टेलिकॉम कंपनियों पर सपोर्टेड
- 13 भाषाओं में सर्विस
- प्रति ट्रांजैक्शन सीमा: ₹5,000
- सर्विस चार्ज: ₹0.50 प्रति ट्रांजैक्शन
ऑफलाइन UPI कैसे सेट करें?
तरीका बेहद सरल है:
- अपने फोन से *99# डायल करें।
- दिख रही 13 भाषाओं में से अपनी भाषा चुनें।
बैंक का IFSC कोड दर्ज करें।
लिंक किए जाने वाले बैंक अकाउंट के सामने दिए नंबर (1/2/3) को चुनें। वेरिफिकेशन के लिए डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और वैलिडिटी (Expiry Date) एंटर करें। डिटेल्स कन्फर्म होते ही ऑफलाइन UPI आपके नंबर पर सक्रिय हो जाएगा।
ऑफलाइन UPI से पेमेंट कैसे करें?
- पेमेंट की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है और सिर्फ 30 सेकंड में पूरा हो जाती है:
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
- मेन्यू से “Send Money (1)” चुनें।
- रिसीवर की जानकारी भरें—UPI ID / मोबाइल नंबर / बैंक अकाउंट + IFSC
- भेजी जाने वाली राशि दर्ज करें (₹5,000 तक)।
अपनी UPI PIN डालें और पेमेंट तुरंत पूरा हो जाएगा।
क्या जरूरी ध्यान रखें?
- यह सुविधा केवल बैंक-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही चलेगी।
- हर ट्रांजैक्शन की लिमिट ₹5,000 है।
- प्रति लेनदेन ₹0.50 का शुल्क लागू होता है।
- यह 13 भाषाओं में उपलब्ध है।
- इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं।
सर्विस बंद करनी हो तो *99# में जाकर ऑप्शन चुनें।
ऑफलाइन UPI क्यों है उपयोगी?
- इंटरनेट न होने पर भी पेमेंट हो जाता है।
- फीचर फोन पर भी UPI की सुविधा उपलब्ध।
- आकस्मिक या नेटवर्क-समस्या वाली स्थितियों में बेहद मददगार।
- ऑनलाइन बैंकिंग पर निर्भरता कम करता है।