Online shopping या Fraud?  60 करोड़ का फ्रॉड, 943 बैंक खाते और 104 सिम कार्ड... साइबर क्राइम ने किया बड़े इंटरनेशल गिरोह का पर्दाफाश

Edited By Updated: 26 Aug, 2025 02:13 PM

online shopping or fraud cybercrime exposed a big international gang

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने पूरे देश में लोगों को ठगकर करोड़ों रुपये कमाए। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग बैंक...

नेशनल डेस्क: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने पूरे देश में लोगों को ठगकर करोड़ों रुपये कमाए। यह गिरोह भोले-भाले लोगों को फंसाने के लिए अलग-अलग बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करता था। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

PunjabKesari

ऐसे चलता था धोखाधड़ी का खेल

पुलिस को यह सफलता तब मिली जब उन्होंने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज शिकायतों की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि यह गिरोह 'डिजिटल अरेस्ट' (लोगों को ऑनलाइन डराकर पैसे वसूलना), फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग और अवैध शेयर ट्रेडिंग जैसे तरीकों से लोगों को ठगता था। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने कुल 943 बैंक खाते खुलवाए थे, जिनमें से 181 मुंबई में धोखाधड़ी के लिए सक्रिय रूप से इस्तेमाल हो रहे थे।

ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा धमाका! GST Rate में किया बड़ा बदलाव, सितंबर से सस्ती हो जाएंगी ये चीज़ें

 

पुलिस को मिले अहम सबूत

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने कई अहम चीजें बरामद की हैं, जो उनके अपराध को साबित करती हैं। इनमें दो लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन, 25 पासबुक, 30 चेकबुक, 46 एटीएम कार्ड और 104 सिम कार्ड शामिल हैं। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इस गिरोह ने कुल 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस फिलहाल गिरोह के बाकी सदस्यों और उनके नेटवर्क की तलाश कर रही है।

 

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!