Edited By Anu Malhotra,Updated: 16 Dec, 2025 10:45 AM

गाजियाबाद के पटला इलाके में पंजाब एंड सिंध बैंक की एक शाखा में वित्तीय हेरफेर का मामला सामने आया है। बैंक के एक कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से लगभग 64.87 लाख रुपये बिना अनुमति निकाले और इसे शेयर बाजार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए इस्तेमाल किया।
नेशनल डेस्क: गाजियाबाद से बड़ा घोटाला सामने आया है। स्टॉक मार्केट में भारी नुकसान झेलते बैंक कर्मचारी ने ग्राहकों के खातों से 64 लाख रुपये उड़ाए। पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा में काम करने वाले 29 वर्षीय सोमिल तिवारी ने इनएक्टिव खातों का दुरुपयोग कर फर्जी ट्रांसफर और चेक के जरिए रकम अपने रिश्तेदार के फर्जी खातों में ट्रांसफर की। पुलिस ने तिवारी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
आरोपी और गिरफ्तारी
घटना में आरोपी के रूप में 29 वर्षीय सोमिल तिवारी का नाम सामने आया है। वह बैंक में कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पद पर कार्यरत था। पुलिस ने 13 दिसंबर को एक मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया। इससे पहले, बैंक शाखा प्रबंधक हिमांशु गुप्ता की शिकायत पर 21 नवंबर को निवाड़ी थाने में मामला दर्ज किया गया था।
निष्क्रिय खातों को बनाया निशाना
जांच में पता चला कि तिवारी ने इनएक्टिव खातों को चुना, जिनमें ग्राहकों की गतिविधि नहीं थी। उसने फर्जी RTGS ट्रांसफर और चेक के माध्यम से रकम को अपने रिश्तेदार के नाम पर बनाए गए फर्जी खातों में स्थानांतरित किया। इसके बाद यह पैसा शेयर बाजार में लगाया गया, जहां भारी नुकसान हुआ।
बैंक और पुलिस की कार्रवाई
पूछताछ में तिवारी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि स्टॉक ट्रेडिंग में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह कदम उठाया। बैंक ने तुरंत उसे सस्पेंड कर दिया। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।