रिपोर्टः पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट, जानें भारत की रैंकिंग

Edited By Updated: 20 Jul, 2023 05:25 PM

pakistani passport ranked world s fourth weakest report

हेनले पासपोर्ट इंडैक्स साल 2023 में जहां पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया है वहीं भारतीय...

इंटरनेशनल डेस्कः हेनले पासपोर्ट इंडैक्स साल 2023 में जहां पाकिस्तान को दुनिया के चौथे सबसे कमजोर पासपोर्ट के रूप में स्थान दिया गया है वहीं भारतीय पासपोर्ट का रुतबा बढ़ गया है। अब भारतीय लोग बिना वीजा के दुनिया  के  57 देशों में जा सकते हैं यानि इन सभी 57 देशों में भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री मिलेगी।  हेनले एंड पार्टनर्स इंडेक्स के अनुसार 227 देशों में से पाकिस्तान 100वें स्थान पर है जो कि उन गंतव्यों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है जहां पाकिस्तानी निवासी बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे । रिपोर्ट में जापान पहले स्थान से खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।

 

दुनिया में सबसे मजबूत पासपोर्ट का दर्जा सिंगापुर को दिया गया है।  भारत की यदि बात करें तो 5 अंक के सुधार के साथ वह 80वें स्थान पर पहुंच गया है।बता दें कि सिंगापुर के लोग बिना वीजा के दुनिया के 192 देशों मे एंट्री पा सकेंगे। वहीं रैंकिंग में यदि सबसे कमजोर पासपोर्ट की बात करें तो अफगानिस्तान का नाम सबसे ऊपर है। इसके बाद ईराक व सीरिया का नंबर आता है। पाकिस्तान को देखा जाए तो वह दुनिया का चौथा देश है, जिसका पासपोर्ट बेहद कमजोर है। पाकिस्तानी पासपोर्ट से कुल 33 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। 'हेनले एंड पार्टनर्स' इंडेक्स के अनुसार 227 देशों में से, पाकिस्तान 100वें स्थान पर है, जो कि उन गंतव्यों की संख्या के आधार पर निर्धारित किया गया है, जहां पाकिस्तानी निवासी बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं।

 

इस साल की शुरुआत में, 220 मिलियन से अधिक की आबादी वाले पाकिस्तान को लंदन स्थित सलाहकार फर्म द्वारा सबसे कम रैंक वाले पासपोर्ट वाले पांच देशों में सूचीबद्ध किया गया था। पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जनवरी तक पाकिस्तानियों को ऑन-अराइवल वीजा सुविधा के साथ 35 देशों तक पहुंच थी, जो अब घटकर 33 रह गई है। एक समय में इंडेक्स की रैंकिंग में सबसे आगे रहने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका की रैंकिंग में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, ब्रिटेन ने सुधार दिखाया है और चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि 183 वीज़ा-मुक्त गंतव्यों तक पहुंच के साथ अमेरिकी रैंकिंग गिरकर आठवें स्थान पर आ गई है।

 

 199 पासपोर्टों को रैंक करता है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स, जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) डेटा के आधार पर 199 पासपोर्टों को रैंक करता है, वीज़ा नीतियों में बदलाव को प्रतिबिंबित करने के लिए नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में यात्रियों के लिए वीज़ा-मुक्त गंतव्यों की औसत संख्या 2006 में 58 से लगभग दोगुनी होकर 109 हो गई है।

 

एक बयान में कहा गया है, "18 साल पुरानी रैंकिंग के इतिहास में अधिक स्वतंत्रता रही है, जहां यात्री वीज़ा-मुक्त गंतव्यों तक पहुंचने में सक्षम हैं, उनकी औसत संख्या 2006 में 58 से लगभग दोगुनी होकर 2023 में 109 हो गई है।" मामले के बावजूद, शीर्ष रैंक और निचले रैंक वाले देशों के बीच यात्रा की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण अंतर बना हुआ है। अफगानिस्तान, इराक और सीरिया सहित संघर्षग्रस्त देशों के नागरिकों के पास क्रमशः केवल 27, 29 और 30 गंतव्यों तक पहुंच के साथ सबसे कम यात्रा विशेषाधिकार हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!