Passport Rules Change:  2025 में पासपोर्ट बनवाना हुआ और भी आसान! सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मिली छुट्टी

Edited By Updated: 04 Aug, 2025 04:28 PM

passport how to apply passport online passport application

अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं या पढ़ाई, नौकरी या अन्य जरूरी काम से विदेश जाना चाहते हैं, तो सबसे पहला और जरूरी दस्तावेज है – पासपोर्ट। पहले के मुकाबले अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है। न तो लंबी कतारें, न बार-बार सरकारी दफ्तरों के...

नेशनल डेस्क:  अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं या पढ़ाई, नौकरी या अन्य जरूरी काम से विदेश जाना चाहते हैं, तो सबसे पहला और जरूरी दस्तावेज है – पासपोर्ट। पहले के मुकाबले अब पासपोर्ट बनवाना बेहद आसान हो गया है। न तो लंबी कतारें, न बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर। अब सिर्फ कुछ क्लिक में आप ऑनलाइन पासपोर्ट आवेदन कर सकते हैं – और वो भी घर बैठे!

साल 2025 में भारत सरकार ने टेक्नोलॉजी की मदद से पासपोर्ट प्रोसेस को और अधिक तेज और सुरक्षित बना दिया है। बायोमेट्रिक ई-पासपोर्ट की शुरुआत के साथ अब भारतीय नागरिकों को स्मार्ट पासपोर्ट मिलेगा, जिसमें उनकी पहचान और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी इलेक्ट्रॉनिक चिप में होगी।

भारत में कितने प्रकार के पासपोर्ट जारी होते हैं?
भारत सरकार नागरिकों की ज़रूरत और जिम्मेदारी के अनुसार 4 प्रकार के पासपोर्ट जारी करती है:
नीला पासपोर्ट (Ordinary Passport) – आम नागरिकों के लिए
सफेद पासपोर्ट (Official Passport) – सरकारी अधिकारियों की सरकारी यात्राओं के लिए
लाल पासपोर्ट (Diplomatic Passport) – राजनयिकों और उच्च पदस्थ अधिकारियों के लिए
हरा पासपोर्ट (Emergency Passport) – विशेष आपातकालीन परिस्थितियों में

पासपोर्ट ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस:
 स्टेप 1: पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें

सबसे पहले passportindia.gov.in पर जाएं
"Register Now" या "New User" विकल्प चुनें
अपनी बेसिक जानकारी भरें (जैसे नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल आदि)
पासवर्ड सेट करें और सबमिट करें

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक यूजर ID और पासवर्ड मिल जाएगा

स्टेप 2: लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरें
मिली हुई यूजर ID और पासवर्ड से पोर्टल में लॉग इन करें
“Apply for Fresh Passport” या “Re-issue of Passport” विकल्प चुनें
फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें – नाम, पता, शिक्षा, आपातकालीन संपर्क आदि

स्टेप 3: डॉक्यूमेंट अपलोड और फीस भुगतान
जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण आदि स्कैन करके अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें (डिजिटल माध्यम: नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या UPI)

 स्टेप 4: अपॉइंटमेंट बुक करें
आवेदन पूरा करने के बाद नजदीकी PSK (Passport Seva Kendra) या POPSK (Post Office Passport Seva Kendra) चुनें
सुविधानुसार दिन और समय चुनकर अपॉइंटमेंट शेड्यूल करें

स्टेप 5: अपॉइंटमेंट पर जाएं और बायोमेट्रिक्स दें
तय तारीख पर PSK या POPSK पर समय से पहुंचे
वहां आपके ओरिजिनल डॉक्यूमेंट वेरिफाई किए जाएंगे
फिंगरप्रिंट और फोटो लिए जाएंगे (बायोमेट्रिक प्रोसेस)

 स्टेप 6: पुलिस वेरिफिकेशन और पासपोर्ट डिलीवरी
आवेदन में दिए गए पते पर पुलिस वेरिफिकेशन किया जाएगा
वेरिफिकेशन सफल होने के बाद आपका पासपोर्ट स्पीड पोस्ट के जरिए आपके पते पर भेज दिया जाएगा

कुछ जरूरी बातें:
आवेदन करते समय दी गई जानकारी और दस्तावेज पूरी तरह सही हों

अपॉइंटमेंट के समय सभी मूल दस्तावेज साथ रखें

ईमेल और मोबाइल नंबर सही दर्ज करें, ताकि नोटिफिकेशन मिल सके

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!