इस राज्य के लोगों को मिली बड़ी सौगात, 300 से ज्यादा नई इलेक्ट्रिक बसों को उपराज्यपाल ने दिखाई हरी झंडी

Edited By Utsav Singh,Updated: 30 Jul, 2024 03:41 PM

people of state got big gift flagged off more than 300 new electric buses

दिल्लीवासियों को सावन के महीने में राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बांसेरा में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया।

नेशनल डेस्क : दिल्लीवासियों को सावन के महीने में राज्य सरकार की तरफ से एक बड़ी सौगात मिली है। मंगलवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बांसेरा में 320 नई इलेक्ट्रिक बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इन नई बसों को शामिल करने के साथ ही दिल्ली में कुल इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 1,970 हो गई है। इस अवसर पर दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी उपस्थित थे। कैलाश गहलोत ने इस अवसर पर कहा, "मैं दिल्ली की जनता को बधाई देता हूं। यह हमारे लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है। लोगों को बेहतर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली प्रदान करना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दृष्टिकोण रहा है।"


2025 के अंत तक 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य
दिल्ली सरकार ने 2025 के अंत तक दिल्ली में कुल 10,480 बसें चलाने का लक्ष्य रखा है। इनमें से 80 प्रतिशत बसें इलेक्ट्रिक होंगी, जो पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक परिवहन के उन्नयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल दिल्ली के सार्वजनिक परिवहन सिस्टम को और अधिक पर्यावरण-friendly और प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति है।

जानिए बसों की विशेषता

  • पैनिक बटन
  • GPS और लाइव ट्रैकिंग 
  • CCTV  कैमरा
  • 12 मीटर लो-फ्लोर एसी बस
  • जीरो स्मोक, 100 फीसदी इलेक्ट्रिक
  • दिव्यांगों के लिए बस नीलिंग

आपको बता दें कि इससे पहले भी फरवरी में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने फरवरी 2024 में 350 इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई थी। इससे पहले सितंबर महीने में दिल्ली सरकार ने DTC के बेड़े में 400 इलेक्ट्रिक बसों को और जोड़ा था। 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!