BJP ने विंग कमांडर व्योमिका के बारे में ‘जातिवादी' टिप्पणी के लिए रामगोपाल यादव की निंदा की

Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 May, 2025 11:50 PM

bjp slams ram gopal yadav for  casteist  remark

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में ‘जातिवादी' टिप्पणी के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोपाल यादव की निंदा की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह के बारे में ‘जातिवादी' टिप्पणी के लिए शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रामगोपाल यादव की निंदा की और सपा प्रमुख अखिलेश यादव से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सपा महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल ने मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर बृहस्पतिवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए मोरादाबाद में एक कार्यक्रम में विंग कमांडर व्योमिका की जाति का जिक्र किया था, जिसे लेकर राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया। शाह की टिप्पणी का उल्लेख करते हुए रामगोपाल ने कहा था, “इनके (भाजपा के) एक मंत्री ने कर्नल कुरैशी को अपशब्द कहे।

उच्च न्यायालय ने उनके (मंत्री) खिलाफ फिर से मामला दर्ज करने का आदेश दिया है। लेकिन उन्हें नहीं पता कि व्योमिका सिंह कौन हैं और न ही उन्हें एयर मार्शल ए के भारती के बारे में पता था, वरना ये लोग उन्हें भी अपशब्द कहते।” उन्होंने कहा था, “मैं आपको बता दूं कि व्योमिका सिंह हरियाणा की जाटव हैं और एयर मार्शल भारती पूर्णिया के यादव हैं। तो तीनों ही पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से हैं। एक को इसलिए अपशब्द कहे गए, क्योंकि वह मुस्लिम थीं। दूसरी को यह समझकर छोड़ दिया कि वह राजपूत हैं और भारती के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। जब अखबार में खबर छपी, तो वे सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि अब क्या करें।”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने रामगोपाल की टिप्पणी को “गैर-जिम्मेदाराना और चिंताजनक” करार दिया। उन्होंने सपा नेता पर सशस्त्र बलों में जाति के आधार पर “विभाजन पैदा करने की कोशिश” करने का आरोप लगाया। भाटिया ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।” उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारी की जाति को लेकर रामगोपाल की टिप्पणी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत एक “बड़ा अपराध” है।

भाटिया ने सवाल किया, “क्या अखिलेश यादव रामगोपाल यादव के खिलाफ कोई कार्रवाई कर पाएंगे या उनका परिवार प्रेम देश प्रेम पर हावी हो जाएगा?” भाजपा के एक अन्य प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम ने भी सपा नेता की टिप्पणी को “निंदनीय” बताया। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि जो लोग सशस्त्र बलों के कर्मियों की जाति और धर्म के बारे में बात करते हैं, वे “अपराधी और पापी” हैं तथा ऐसे लोगों को “दंडित” किया जाना चाहिए। भाजपा ने कर्नाटक के कांग्रेस विधायक कोथुर मंजूनाथ के ‘ऑपरेशन सिंदूर' पर कथित तौर पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की। मंजूनाथ ने कथित तौर पर कहा था, “कुछ नहीं किया गया।”

भाटिया ने कहा, “कांग्रेस का चरित्र हमेशा भारत विरोधी रहा है... ‘ऑपरेशन सिंदूर' सफल रहा। हमने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी... अजय राय (उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) राफेल का मजाक उड़ा रहे थे। अब कर्नाटक के एक विधायक सिद्धरमैया (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) के इशारे पर सबूत मांग रहे हैं।” उन्होंने कहा, “यह ‘सबूत गैंग' भारत में रहता है, लेकिन पाकिस्तान का राह आलापता है। भारत में ऐसे व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है, जो भारतीय सेना से (कार्रवाई का) सबूत मांगता है।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!