10 वीं में फेल हुआ बेटा, माता-पिता ने केक काटकर बढ़ाया हौसला; कहा- यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है

Edited By Updated: 05 May, 2025 12:57 PM

son failed in 10th parents encouraged him by cutting a cake

अक्सर ज्यादातर घरों में परीक्षा में असफल होने पर बच्चों को डांट मिलती है या ताने दिए जाते हैं, वहीं कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक परिवार ने एक अलग ही मिसाल पेश की है। 10वीं में फेल होने वाले एक छात्र के माता-पिता ने न सिर्फ उसे समझाया, बल्कि उसका...

नेशनल डेस्क: अक्सर ज्यादातर घरों में परीक्षा में असफल होने पर बच्चों को डांट मिलती है या ताने दिए जाते हैं, वहीं कर्नाटक के बागलकोट जिले में एक परिवार ने एक अलग ही मिसाल पेश की है। 10वीं में फेल होने वाले एक छात्र के माता-पिता ने न सिर्फ उसे समझाया, बल्कि उसका मनोबल बढ़ाने के लिए घर में बाकायदा केक काटकर जश्न भी मनाया।

सभी विषयों में फेल हुआ छात्र
नव नगर क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक चोलाचगुड्डा ने SSLC (कक्षा 10) की परीक्षा दी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह सभी छह विषयों में फेल हो गया। आमतौर पर ऐसी स्थिति में निराशा और तनाव का माहौल बन जाता है, लेकिन अभिषेक के परिवार ने इसे नकारात्मक नहीं लिया।

"यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है"- अभिषेक के पिता
अभिषेक के पिता का कहना है कि उनका बेटा पूरे साल मेहनत से पढ़ाई कर रहा था और परीक्षा को लेकर गंभीर था। उन्होंने कहा, “हम नहीं चाहते थे कि वो टूट जाए या खुद को नाकाम समझे। हमने केक काटकर उसे यह संदेश दिया कि एक असफलता पूरी ज़िंदगी का फैसला नहीं करती।”

परिवार और रिश्तेदारों ने बढ़ाया हौसला
केक काटने के इस आयोजन में परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए- माता-पिता, बहन, दादी और कुछ रिश्तेदार। सबने मिलकर अभिषेक को अगले प्रयास के लिए प्रेरित किया और यह भरोसा दिलाया कि अगली बार वह जरूर सफल होगा।

सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
इस घटना की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर आई, लोग इस अनोखी पहल की तारीफ करने लगे। कई लोगों ने कहा कि आज के समय में जब बच्चों पर नंबरों का दबाव इतना अधिक है, ऐसी सोच उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करती है।

अब सप्लीमेंट्री परीक्षा की कर रहे तैयारी
गौरतलब है कि कर्नाटक SSLC परीक्षा 2 मई को घोषित हुई थी, जिसमें 66.14% छात्र सफल हुए। जो छात्र फेल हुए हैं, उनके लिए 26 मई से 2 जून तक पूरक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। अभिषेक ने भी तैयारी शुरू कर दी है और अब वह आत्मविश्वास के साथ दोबारा मेहनत कर रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!