अब चाहे दिनभर चलाएं AC, बिजली का बिल रहेगा काबू में... बस अपनाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स

Edited By Updated: 07 May, 2025 06:16 PM

now you can run ac all day long electricity bill will remain under control

देशभर में भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) अब लग्जरी नहीं, ज़रूरत बन गया है। लेकिन जैसे ही AC की बात आती है, लोगों के दिमाग में एक ही चिंता होती है- बिजली का बढ़ा हुआ बिल।...

नेशनल डेस्क: देशभर में भीषण गर्मी ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) अब लग्जरी नहीं, ज़रूरत बन गया है। लेकिन जैसे ही AC की बात आती है, लोगों के दिमाग में एक ही चिंता होती है- बिजली का बढ़ा हुआ बिल। हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो कुछ आसान उपायों को अपनाकर AC का स्मार्ट उपयोग किया जा सकता है, जिससे न सिर्फ गर्मी से राहत मिलती है, बल्कि बिजली का बिल भी नियंत्रण में रहता है। जानिए ऐसे 5 आसान उपाय, जो बिजली की बचत करेंगे और AC का भरपूर लाभ दिलाएंगे... 

1. टेम्परेचर को 24-26 डिग्री पर सेट करें
बहुत से लोग मानते हैं कि AC को 18-20 डिग्री पर चलाने से बेहतर ठंडक मिलती है, लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि 24-26°C पर भी पर्याप्त कूलिंग मिलती है और बिजली की खपत काफी कम होती है। तापमान को 1 डिग्री कम करे से 5-10% तक बिजली की बचत हो सकती है।

2. Sleep Mode और Timer का करें इस्तेमाल
पूरी रात AC चालू रखना बिजली पर भारी पड़ सकता है। बेहतर है कि आप Sleep Mode या Timer का प्रयोग करें। यह मोड कमरे को कूल रखता है, लेकिन एक निश्चित समय बाद स्वतः बंद हो जाता है, जिससे बिजली की खपत घटती है।

3. सूरज की रोशनी को रोकें
दिन में सीधी धूप कमरे का तापमान बढ़ा देती है, जिससे AC को ज़्यादा समय तक चलना पड़ता है। पर्दे या ब्लाइंड्स लगाकर धूप को रोकें, ताकि कमरा जल्दी ठंडा हो और AC का लोड घटे।

4. फिल्टर की सफाई रखें नियमित
गंदे फिल्टर AC की कूलिंग क्षमता को कम कर देते हैं, जिससे मशीन को ज्यादा काम करना पड़ता है और बिजली ज्यादा खर्च होती है। इसलिए हर 2 हफ्ते में फिल्टर की सफाई करें ताकि कूलिंग बनी रहे और बिजली बचे।

5. दरवाजे-खिड़कियों की सीलिंग जांचें
 AC चलाते समय सुनिश्चित करें कि कमरा पूरी तरह बंद हो। यदि कमरे की खिड़कियों या दरवाज़ों में गैप है तो ठंडी हवा बाहर निकल सकती है। इससे AC को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और बिजली ज़्यादा लगती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!