कक्षा कक्षा में बजी फोन की घंटी, मोबाइल ढ़ूढ़ने के लिए टीचर ने छात्राओं के उतरवा दिए कपड़े... मचा बवाल

Edited By rajesh kumar,Updated: 03 Aug, 2024 08:03 PM

phone rang class students remove clothes search for mobile chaos ensued

इंदौर के एक सरकारी विद्यालय की कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर शिक्षिका द्वारा इस उपकरण को ढ़ूढ़ने के लिए छात्राओं के कथित रूप से कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन ने शनिवार को इस मामले की जांच शुरू की।

नेशनल डेस्क: इंदौर के एक सरकारी विद्यालय की कक्षा में मोबाइल फोन की घंटी बजने पर शिक्षिका द्वारा इस उपकरण को ढ़ूढ़ने के लिए छात्राओं के कथित रूप से कपड़े उतरवाकर तलाशी लिए जाने को लेकर मचे बवाल के बाद पुलिस और प्रशासन ने शनिवार को इस मामले की जांच शुरू की। इस बीच, इस शिक्षिका को विद्यालय से हटा दिया गया। 

जानिए पूरा मामला? 
अधिकारियों ने बताया कि बड़ा गणपति क्षेत्र के शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की एक कक्षा में शुक्रवार को मोबाइल फोन की घंटी बजने पर एक शिक्षिका ने इस उपकरण को ढ़ूढ़ने के लिए कम से कम पांच छात्राओं को शौचालय में ले जाकर कथित तौर पर उनके कपड़े उतरवाए और उनकी तलाशी ली। उन्होंने बताया कि छात्राओं के अभिभावकों ने इस कथित घटना को लेकर मल्हारगंज थाने में इस शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें तलाशी के दौरान लड़कियों के साथ मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया है।

शिक्षिका पर गिरी गाज 
जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि तलाशी के नाम पर छात्राओं से अभद्र बर्ताव के आरोप का सामना कर रही शिक्षिका को शासकीय शारदा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से हटा कर जिला शिक्षा कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।

जांच की जा रही है- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ छात्राओं के अभिभावकों की शिकायत की एक सहायक पुलिस आयुक्त की अगुवाई में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करेंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!