देश के पहले CDS बिपिन रावत की वर्दी की तस्वीरें जारी

Edited By Updated: 31 Dec, 2019 06:42 PM

pictures of uniforms of country first cds bipin rawat released

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। वे बुधवार को बतौर पहले सीडीएस के तौर पदभार संभालेंगे। हालांकि सीडएस के तौर पर कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा और वह अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे। सीडीएस को...

नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) नियुक्त किया गया है। वे बुधवार को बतौर पहले सीडीएस के तौर पदभार संभालेंगे। हालांकि सीडएस के तौर पर कार्यकाल 31 दिसंबर से शुरू होगा और वह अगले आदेश तक इस पद पर रहेंगे। सीडीएस को लेकर कई लोगों के दिमाग में सवाल हैं कि उनकी यूनिफॉर्म कैसी होगी। तो बता दें कि रावत की कार पर सीडीएस का फ्लैग लगा होगा और साथ ही कंधे पर बैज पर भी होगा। भारतीय सेना की तरफ से सीडीएस की कैप से लेकर बेल्ट बकल तक की फोटो शेयर की गई हैं।

PunjabKesari

CDS की भूमिका

  • सीडीएस तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए जल्द ही सैन्य मामलों का विभाग का गठन किया जाए। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) इसके चीफ होंगे। सीडीएस चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थायी अध्यक्ष का होगा जिसमें सीडीएस की भूमिका सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशंस में आपसी समन्वय और उसके लिए वित्त प्रबंधन की होगी। सीडीएस तीनों सेनाओं से जुड़े मुद्दों पर रक्षा मंत्री के प्रिसिंपल मिलिट्री एडवाइजर भी होंगे।
  • सीडीएस सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों की तरह ही चार स्टार वाले ऑफिसर होंगे, लेकिन प्रोटोकॉल में आगे होंगे। उनका वेतन तीनों सेनाओं के प्रमुखों के समान होगा।
    PunjabKesari
  • वह सरकार को रक्षा मामलों में सलाह देने वाला बड़ा अधिकारी होगा।
  • सीडीएस 65 साल की उम्र तक सेवा में रह सकेंगे। हालांकि सीडीएस के कार्यकाल के बारे में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। थल सेना, वायु सेना और नौसेना प्रमुखों की सेवानिवृति की आयु में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
  • सीडीएस की अध्यक्षता वाला सैन्य मामलों का विभाग तीनों सेनाओं के साथ साथ रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय के मामले देखेगा जिसमें सेना मुख्यालय, नौसेना मुख्यालय, वायु सेना मुख्यालय और रक्षा स्टाफ मुख्यालय शामिल हैं।
  • वह प्रादेशिक सेना, सेना, नौसेना और वायु सेना के कामकाज, पूंजीगत खरीद को छोड़कर मौजूदा नियमों तथा प्रक्रिया के तहत तीनों सेनाओं की खरीद के मामले भी देखेगा।
    PunjabKesari
  • तीनों सेनाओं के मामलों के बारे में सीडीएस रक्षा मंत्री के प्रधान सैन्य सलाहकार भी होंगे। तीनों सेनाओं के प्रमुख अपनी सेना के बारे में रक्षा मंत्री को पहले की तरह सलाह देते रहेंगे।
  • सीडीएस तीनों सेनाओं के प्रमुखों के समेत किसी को कोई सैन्य कमान नहीं देंगे इससे वह राजनीतिक नेतृत्व को निष्पक्ष सलाह दे सकेंगे।
  • सीडीएस इस पद पर रहने के बाद किसी सरकारी पद पर नहीं रह पाएंगे।
    PunjabKesari
    PunjabKesari


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले से ऐलान किया था कि तीनों सेनाओं के बीच समन्वय बनाने के लिए सीडीएस का पद सर्जित किया जाएगा। दरअसल 1999 में हुए करगिल युद्ध के बाद जब 2001 में तत्कालीन उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GOM) ने समीक्षा की तो पाया गया कि तीनों सेनाओं के बीच समन्वय की कमी रही, अगर तीनों सेनाओं के बीच ठीक से तालमेल होता तो नुकसान काफी कम होता। उस समय भी CDS का सुझाव दिया गया था लेकिन राजनीतिक सहमति नहीं होने की वजह से यह काम पूरा नहीं हो सका था।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!