पायलट ने लाइटर के अंदर छिपाया स्पाई कैमरा, महिला का बनाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर...

Edited By Updated: 05 Sep, 2025 02:10 PM

pilot private airline delhi woman spy camera objectionable video women

दिल्ली में एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी एयरलाइन का पायलट महिला की निजता भंग करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी पायलट पर आरोप है कि उसने एक स्पाई कैमरा छिपाकर बाजार में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की...

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक निजी एयरलाइन का पायलट महिला की निजता भंग करने के आरोप में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी पायलट पर आरोप है कि उसने एक स्पाई कैमरा छिपाकर बाजार में एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो बनाने की कोशिश की। पुलिस ने पायलट के कब्जे से लाइटर के अंदर छिपा हुआ स्पाई कैमरा भी बरामद किया है, जो इस पूरी घटना का अहम सबूत माना जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?
आगरा के सिविल लाइंस इलाके का रहने वाला 31 वर्षीय मोहित प्रियदर्शी, जो एक निजी एयरलाइन में पायलट है, शुक्रवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के किशनगढ़ पुलिस स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता महिला किशनगढ़ गांव की रहने वाली है, जिसने बताया कि 30 अगस्त की रात करीब 10:20 बजे वह शनि बाजार में थी, तभी उसे एहसास हुआ कि कोई व्यक्ति लाइटर के आकार के स्पाई कैमरे से उसका वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही महिला ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कैसे की गिरफ्तारी?
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए किशनगढ़ थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर अजै कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम बनाई। इस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की और उसकी तस्वीर जारी की। इसके बाद स्थानीय गुप्त मुखबिरों की मदद से आरोपी पायलट को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया है।

 पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठा रही है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की निजता की रक्षा और डिजिटल सुरक्षा के महत्व को उजागर कर दिया है। मामले के मद्देनजर समाज में कड़े कानूनों की आवश्यकता महसूस की जा रही है ताकि ऐसी शर्मनाक घटनाओं को रोका जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!