PM Awas Yojana: अपना घर बनाने का मौका...3 साल बाद खोला ये पोर्टल, एक हफ्ते में आए 11 हजार आवेदन

Edited By Updated: 03 Mar, 2025 11:18 AM

pm awas yojana 11 thousand applications in a week

पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत घर बनाने का इंतजार अब खत्म हो गया है। केंद्र सरकार ने तीन साल बाद इस योजना का पोर्टल फिर से खोल दिया है, जिससे लोगों को घर बनाने के लिए आवेदन करने का अवसर मिल गया है। पोर्टल खुलते ही प्रदेश में आवेदनों की...

नेशनल डेस्क. पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत घर बनाने का इंतजार अब खत्म हो गया है। केंद्र सरकार ने तीन साल बाद इस योजना का पोर्टल फिर से खोल दिया है, जिससे लोगों को घर बनाने के लिए आवेदन करने का अवसर मिल गया है। पोर्टल खुलते ही प्रदेश में आवेदनों की बाढ़ आ गई है। केवल एक सप्ताह के अंदर ही 11 हजार लोगों ने आवेदन किया है और हर दिन औसतन 1500 से ज्यादा लोग आवेदन कर रहे हैं।

इस भारी संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने योजना के तहत मकान बनाने का लक्ष्य बढ़ा दिया है। पहले जहां ढाई लाख मकानों का लक्ष्य था, अब वह तीन लाख मकान हो गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी राशि भी बढ़ा दी है। अब यह राशि 75 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी गई है।

क्या मिलेगा योजना के तहत?

इस योजना के तहत लाभार्थियों को दो कमरे, एक बाथरूम और एक किचन बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। अब राज्य सरकार ने अपने हिस्से की राशि को 25 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। केंद्र सरकार पहले की तरह 1.5 लाख रुपये देगी। इसके अलावा किफायती आवास (Affordable Housing Project - AHP) के तहत भी राज्य सरकार 1 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी। किफायती आवासों का निर्माण सार्वजनिक और निजी संस्थाओं के द्वारा किया जाएगा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लाभार्थियों को यह आवास वित्तीय सहायता के साथ दिए जाएंगे।

पीएम आवास योजना-1 का काम पूरा

प्रधानमंत्री आवास योजना-1 के तहत 1.32 लाख मकानों की स्वीकृति दी गई थी, जिनमें से 95,752 मकानों का निर्माण पूरा हो चुका है और इन मकानों का कब्जा भी लाभार्थियों को दे दिया गया है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने 2.342 करोड़ रुपये मंजूर किए थे, जिनमें से 1,949 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने भी अपनी तरफ से राशि दी है।

स्थानीय निकाय विभाग कर रहा सर्वे

पीएम आवास योजना 2.0 को केंद्र सरकार ने अगस्त 2024 में मंजूरी दी थी। इससे पहले पीएम आवास योजना-1 को 2015 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य उन गरीब लोगों को पक्का घर देना था, जो कच्चे घरों में रह रहे थे। पहले योजना का पोर्टल बंद हो जाने के कारण लोग आवेदन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन अब फिर से यह पोर्टल खुलने से बड़ी संख्या में लोग इस योजना का फायदा उठा सकेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!