UN में ब्रिटिश PM ने कोरोना वैक्सीन को लेकर की भारत की जमकर तारीफ (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 28 Sep, 2020 03:14 PM

pm johnson hails india covid vaccine efforts in his un address

संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने संबोधन के दौरान जमकर भारत की तारीफों के पुल बांधे । PM बोरिस ने कोरोना के ...

लंदनः संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने संबोधन के दौरान जमकर भारत की तारीफों के पुल बांधे । PM बोरिस ने कोरोना के इलाज के लिए कारगर वैक्सीन विकसित करने के भारत को भरोसेमंद उम्मीदवार बताया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश कंपनी एस्ट्राजेनेका भारत की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ मिलकर इस वैक्सीन के करोड़ों डोज बनाने की तैयारी कर रही है।

 

बोरिस जॉनसन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने डिजिटल संबोधन में कहा कि ऐसे 100 संभावित वैक्सीन हैं जोकि सुरक्षा और प्रभावकारिता की बाधाओं को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑक्सफोर्ड द्वारा विकसित किया गया टीका अपने परीक्षण के तीसरे चरण में है और कंपनी एस्ट्राजेनेका पहले ही इसकी करोड़ों खुराक का उत्पादन करने में जुटी है, ऐसे में इसके सफल होने की सूरत में तेजी से टीके का वितरण किया जा सकता है।

 

WATCH: My Address to the @UN General Assembly https://t.co/Xy4pr9LRT4

— Boris Johnson (@BorisJohnson) September 26, 2020

उन्होंने वैक्सीन विकसित करने के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रयासों का उल्लेख करते हुए ऐलान किया कि अगर यह परीक्षण सफल रहता है तो इसकी पहुंच दुनिया के सभी देशों तक होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने उद्बोधन में भारत की कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर ऐसी ही घोषणा की थी। जॉनसन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को ब्रिटेन से दिए जा रहे फंड का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हम विश्व स्वास्थ्य संगठन को सबसे ज्यादा फंड देने वाले देशों में से एक हैं।

 

अगले चार सालों में ब्रिटेन डब्लूएचओ को 340 मिलियन पाउंड का योगदान देगा, जो पिछले बजट से 30 फीसदी ज्यादा है। जॉनसन ने वायरस जैसे एक आम दुश्मन से निपटने के लिए अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर जोर दिया और सभी से सीमा पार के देशों के साथ मनमुटाव को दूर करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के 9 महीने बाद अब पूरी दुनिया को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!