Edited By Mehak,Updated: 18 Nov, 2025 03:53 PM

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को दोपहर 1:30 बजे जारी की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक क्लिक से 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2,000 रुपये भेजेंगे। सरकार इस दिन को ‘किसान उत्सव दिवस’ के रूप में मनाएगी। किस्त पाने के...
नेशनल डेस्क : देशभर के करोड़ों किसानों का कल इंतजार खत्म होगा। केंद्र सरकार बुधवार, 19 नवंबर 2025 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी करने जा रही है। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, दोपहर 1:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक क्लिक के जरिए किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये भेजेंगे। इस दिन को सरकार ने किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाने का भी फैसला किया है।
9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा लाभ
इस किस्त में 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के आपदा प्रभावित किसानों को यह सहायता पहले ही उपलब्ध कराई जा चुकी है।
ई-केवाईसी अनिवार्य
किस्त पाने के लिए किसानों का ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा होना जरूरी है। किसान इसे तीन तरीकों से कर सकते हैं:
- ओटीपी आधारित ई-केवाईसी
- बायोमेट्रिक ई-केवाईसी (CSC केंद्र पर)
- फेस ऑथेंटिकेशन ऐप के जरिए ई-केवाईसी
अपना नाम लिस्ट में ऐसे चेक करें
किसान यह भी जांच सकते हैं कि उनका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं:
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
- Beneficiary Status विकल्प पर क्लिक करें।
- आधार नंबर या बैंक विवरण दर्ज करें।
- डेटा प्राप्त करें पर क्लिक करें और स्थिति देखें।
सरकार का यह कदम छोटे और सीमांत किसानों को बुआई, खाद, बीज और अन्य कृषि जरूरतों में बड़ी राहत देगा।