इमरान खान को जेल में पीटा गया...पाकिस्‍तान के पूर्व PM की पार्टी का बड़ा दावा, असीम मुनीर रच रहे मारने की साजिश?

Edited By Updated: 28 Nov, 2025 05:06 PM

imran khan was beaten in jail  big revelation from the party of former pm of

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर नए आरोप सामने आए हैं। उनकी पार्टी पीटीआई के सूत्रों ने दावा किया है कि अदियाला जेल में इमरान को न सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें लगातार अलग-थलग भी रखा गया है। सूत्रों...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत और सुरक्षा को लेकर नए आरोप सामने आए हैं। उनकी पार्टी पीटीआई के सूत्रों ने दावा किया है कि अदियाला जेल में इमरान को न सिर्फ प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें लगातार अलग-थलग भी रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, इमरान खान को हफ्तों से न परिवार से मिलने दिया जा रहा है और न ही उनकी कानूनी टीम को उनसे मिलने की अनुमति दी गई है। पार्टी का आरोप है कि जेल प्रशासन जानबूझकर उनकी बहनों की मुलाकात रोक रहा है।

अलीमा खान का आरोप  “इमरान को क्यों छिपाया जा रहा है?”
इमरान खान की बहन अलीमा खान ने बताया कि कई बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें इमरान से मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी खराब है कि देश का माहौल कभी भी भड़क सकता है, क्योंकि लोग अपने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ बुरा व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। सूत्रों का यह भी दावा है कि जेल में इमरान खान की शारीरिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमजोर हुई है। उन पर मानसिक दबाव बढ़ रहा है और उन्हें बेहद सीमित सुविधाएँ दी जा रही हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के CM का जेल के बाहर धरना
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी को पहले इमरान खान से मिलने की अनुमति मिलती थी, लेकिन अब उन्हें भी मिलने से रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि सीएम कई बार मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें वापस लौटा दिया गया। स्थिति इतनी गंभीर है कि वह कड़ाके की सर्दी में जेल के बाहर रातभर धरना दे रहे हैं। यह लगातार आठवीं बार है जब उन्हें मुलाकात से वंचित कर दिया गया।

जेल प्रशासन का बयान “इमरान खान बिल्कुल ठीक हैं”
इस बीच, सोशल मीडिया पर फैली इमरान खान की मौत की अफवाहों पर अदियाला जेल प्रशासन ने सफाई दी। अधिकारियों ने कहा कि:
➤ इमरान खान की सेहत ठीक है
➤ उन्हें जेल से कहीं और शिफ्ट नहीं किया गया
➤ उनकी मेडिकल देखभाल नियमित रूप से हो रही है
➤ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक
➤ जेल प्रशासन ने इन अफवाहों को पूरी तरह निराधार बताया है।


2023 से जेल में बंद हैं इमरान खान
इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। उन्हें 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद से हटाया गया था। इसके बाद से वे कई मामलों जैसे भ्रष्टाचार और आतंकवाद का सामना कर रहे हैं। पीटीआई का कहना है कि लगातार मुलाकातें रोकने से संदेह बढ़ रहा है और सरकार को तुरंत इमरान तथा उनके परिवार के बीच मुलाकात करानी चाहिए। पार्टी ने यह भी कहा कि जेल में रहते हुए इमरान खान की जान, सुरक्षा और मानवाधिकारों की ज़िम्मेदारी सरकार की है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!