PM Modi Bhutan Visit: पीएम मोदी ने भूटान को दिया बड़ा तोहफा! 4,000 करोड़ का लोन और 3 अहम MOU पर किए हस्ताक्षर

Edited By Updated: 12 Nov, 2025 12:15 PM

pm modi bhutan visit pm modi gave a big gift to bhutan

भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं। आज उनका इस दौरे का अंतिम दिन है।पीएम ने इस दौरान पड़ोसी देश भूटान को एक बड़ी आर्थिक मदद दी है। इसी के  साथ ही कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

नेशनल डेस्क: भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान दौरे पर हैं। आज उनका इस दौरे का अंतिम दिन है।पीएम ने इस दौरान पड़ोसी देश भूटान को एक बड़ी आर्थिक मदद दी है। इसी के साथ ही कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

भूटान को 4,000 करोड़ रुपये का ऋण

पीएम मोदी ने भूटान को 4,000 करोड़ रुपये की Loan Assistance देने का ऐलान किया है। यह आर्थिक मदद भूटान के विकास कार्यों में तेज़ी लाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

3 खास MOU पर हुए हस्ताक्षर

इस खास दौरे के दौरान 3 खास समझौता ज्ञापन (MOUs) पर हस्ताक्षर किए गए। ये समझौते मुख्य रूप से नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) और स्वास्थ्य क्षेत्र (Health Sector) पर केंद्रित हैं, जो दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करेंगे। पीएम मोदी ने भूटान के साथ ऊर्जा, रक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी द्विपक्षीय बातचीत की।

आध्यात्मिक और शाही मुलाकात

पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान भूटान के चौथे और पूर्व राजा, ड्रुक ग्यालपो जिग्मे सिंगे वांगचुक से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने थिंपू में आयोजित हो रहे कालचक्र सशक्तिकरण समारोह का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। यह आयोजन भूटान की शाही सरकार द्वारा 4 नवंबर से 17 नवंबर तक किया जा रहा है, जो भारत और भूटान के बीच गहरे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाता है।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!