PM मोदी ने सांसद को दी शादी की बधाई, Wedding Album शेयर कर लिखा-दिल छूने वाला मैसेज
Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Nov, 2019 01:32 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अगाथा संगमा को उनके विवाह पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत पी.ए. संगमा अपनी पुत्री के विवाह से बेहद हर्षित होते। प्रधानमंत्री ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अगाथा संगमा को उनके विवाह पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष दिवंगत पी.ए. संगमा अपनी पुत्री के विवाह से बेहद हर्षित होते। प्रधानमंत्री ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के पोस्ट के जवाब में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि नवविवाहित जोड़े अगाथा और पैट्रिक को शुभकामनाएं। इस विशेष एवं खुशी के अवसर पर आपके परिवार को बधाई।
उन्होंने अगाथा संगमा की शादी की वैडिंग एल्बम शेयर करते हुए लिखा कि अगर मेरा दोस्त पी ए संगमा होते तो अपनी बेटी के विवाह से बेहद खुश होते। गौरतलब है कि अगाथा (नेशनल पीपुल्स पार्टी) मेघालय की तुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।
