फिट इंडिया मंत्र: जिम मशीन पर PM मोदी ने बहाया पसीना, वर्कआउट करने का Video Viral
Edited By Seema Sharma,Updated: 02 Jan, 2022 03:03 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने पहुंचे थे। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने से पहले पीएम मोदी ने यहां मौजूद जिम का दौरा किया।
नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने पहुंचे थे। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखने से पहले पीएम मोदी ने यहां मौजूद जिम का दौरा किया। पीएम मोदी ने खुद भी जिम में एक्सरसाइज की। पीएम मोदी ने जिम की सभी मशीनों का जायजा लिया और फिर यहां फिटनेस इक्वीमेंट Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की।
प्रधानमंत्री ने मशीन पर बैठने के बाद लगातार 15 बार pull down किया। बता दें कि Body Wait latpull machine पर शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक इस एक्सरसाइज से कंधे मजबूत होते हैं। पीएम मोदी देश के युवाओं को अक्सर फिटनेस मंत्र देते रहते हैं। साल 2019 में 29 अगस्त को उन्होंने फिट इंडिया मिशन लॉन्च किया था।