PM मोदी बुधवार को मुंबई जाएंगे, समुद्री सप्ताह के प्रमुख कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 12:02 AM

pm modi to visit mumbai on wednesday address key maritime week event

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को मुंबई का दौरा करेंगे, जहां वह समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को मुंबई का दौरा करेंगे, जहां वह समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के प्रमुख हितधारकों के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। 

बयान के मुताबिक, मोदी भारत समुद्री सप्ताह (आईएमडब्ल्यू) के प्रमुख कार्यक्रम ‘ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम' की भी अध्यक्षता करेंगे, जो वैश्विक समुद्री कंपनियों के नेतृत्व, प्रमुख निवेशकों, नीति निर्माताओं, नवप्रवर्तकों और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को वैश्विक समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के भविष्य पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच पर लाता है। बयान के अनुसार, यह फोरम सतत समुद्री विकास, लचीली आपूर्ति शृंखला, हरित नौवहन और समावेशी नीली अर्थव्यवस्था रणनीतियों पर बातचीत के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में काम करेगा। 

बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की भागीदारी ‘समुद्री अमृत काल विजन 2047' के अनुरूप महत्वाकांक्षी, भविष्योन्मुखी समुद्री परिवर्तन के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इसमें कहा गया है कि चार रणनीतिक स्तंभों-बंदरगाह आधारित विकास, नौवहन एवं जहाज निर्माण, निर्बाध आपूर्ति शृंखला और समुद्री कौशल निर्माण-पर आधारित इस दीर्घकालिक दृष्टिकोण का मकसद भारत को दुनिया की अग्रणी समुद्री शक्तियों में शुमार करना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!