पीएम बिहार में यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं : राहुल

Edited By Updated: 29 Oct, 2025 05:01 PM

pm should prove in bihar that trump is lying rahul

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा एक बार फिर से किए जाने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा एक बार फिर से किए जाने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने दरभंगा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे क्योंकि उनमें दम नहीं है। उन्होंने कहा कि जिसमें इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकते। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने एक ताजा बयान में फिर यह दावा किया है कि उन्होंने व्यापार नहीं करने का हवाला देकर भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल मई में संघर्ष विराम करवाया था।

ये भी पढ़ें- दिल्ली एसिड अटैक केस में आया बड़ा ट्विस्ट, आरोपी की पत्नी बोली- ‘मेरा पति हीरा है...’

भारत ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि इस साल मई में पाकिस्तान के सैन्य परिचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) द्वारा संपर्क किए जाने पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर विचार हुआ था। राहुल गांधी ने जनसभा में कहा, ‘‘मोदी जी ट्रंप से डरते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 50 बार बोला है कि मैंने नरेन्द्र मोदी को डराकर ऑपरेशन सिंदूर रुकवाया, लेकिन नरेन्द्र मोदी के मुंह से चूं तक नहीं निकला। ट्रंप उनका रोज अपमान कर रहे हैं। वह कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी में दम नहीं है और उन्हें अपने सामने झुका दिया। मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि ट्रंप उल्टी-सीधी बात कर रहा है, झूठ बोल रहा है। '' उनका कहना था कि ऐसा आदमी बिहार का विकास नहीं कर सकता जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति से यह कहने का दम नहीं है कि वह झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जो मुंह पर बात नहीं कह सकता, वह बिहार में कुछ नहीं कर सकता है।''

ये भी पढ़ें- भारत ने रच दिया नया इतिहास! 2026 गणतंत्र दिवस पर ये दो VIP होंगे मुख्य अतिथि

राहुल गांधी ने बांग्लादेश के मुक्ति संग्राम के समय का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘1971 में इंदिरा गांधी ने अमेरिका के राष्ट्रपति (रिचर्ड निक्सन) से कह दिया था कि हम तुमसे नहीं डरते। प्रधानमंत्री यह होता है।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘ट्रंप हमारी सेना और वायुसेना के बारे में झूठ बोल रहे हैं, लेकिन नरेन्द्र मोदी यह नहीं कह सकते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं।'' राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी को चुनौती देता हूं कि जब बिहार आएं तो यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। लेकिन वह ऐसा नहीं कह सकते, उनमें दम नहीं है।'' 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!