PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री जन औषधि योजना; कैसे गरीबों को कम दामों में मिल रही बेहतर दवाएं, जानें पूरा फायदा

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 03:48 PM

pradhan mantri jan aushadhi yojana how the poor are getting better medicines

भारत जैसे सबसे अधिक आबादी वाले देश में इलाज का खर्च अक्सर लोगों की जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में, 'प्रधानमंत्री जन औषधि योजना' (PMBJP) लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और...

नेशनल डेस्क: भारत जैसे सबसे अधिक आबादी वाले देश में इलाज का खर्च अक्सर लोगों की जेब पर भारी पड़ता है। ऐसे में, 'प्रधानमंत्री जन औषधि योजना' (PMBJP) लोगों के लिए एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें आर्थिक बोझ से मुक्ति मिल सके।

क्या है 'जन औषधि योजना'?
यह योजना लोगों को महंगी ब्रांडेड दवाइयों की बजाय उनके ही समान गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं बहुत कम कीमत पर उपलब्ध कराती है। उदाहरण के लिए, हाई ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की जो दवा प्राइवेट ब्रांड में ₹100 में मिलती है, वही दवा जन औषधि केंद्र पर केवल ₹20-30 में उपलब्ध है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इन केंद्रों पर दवाइयां 50 से 80 फीसदी तक सस्ती मिलती हैं।

यह भी पढ़ें:
 दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर हुई मौत, 1 घायल

जेनेरिक दवाएं क्या ब्रांडेड जितनी असरदार हैं?
लोगों को अक्सर यह डर रहता है कि सस्ती दवाएं उतनी असरदार नहीं होतीं। लेकिन, प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में उपलब्ध हर दवा को WHO-GMP मानकों के तहत टेस्ट किया जाता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि ये ब्रांडेड दवाओं जितनी ही प्रभावी और सुरक्षित हैं। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के डॉ. अजीत कुमार के अनुसार, इन दवाओं में ब्रांडेड दवाओं जैसे ही सॉल्ट (मूल तत्व) होते हैं, इसलिए उनका असर भी समान होता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: आवारा कुत्तों को लेकर बदले नियम, जानें खाना खिलाने से लेकर देखभाल तक के रूल


विस्तार और भविष्य का लक्ष्य
2013 तक: देश में केवल 80 से 100 जन औषधि केंद्र थे।
आज: इनकी संख्या बढ़कर 12,000 से अधिक हो चुकी है।
लक्ष्य: सरकार ने मार्च 2027 तक देशभर में कुल 25,000 केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा है। ये केंद्र ग्रामीण और शहरी, दोनों इलाकों में खोले जा रहे हैं, ताकि हर जगह लोगों को फायदा मिल सके।


किसे मिला सबसे ज्यादा फायदा?
इस योजना से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को हुआ है जो रोजमर्रा की बीमारियों जैसे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की दवाएं लेते हैं। गरीब परिवार, जिन्हें पहले महंगी दवाएं खरीदनी पड़ती थीं, अब आसानी से अपना इलाज करा पा रहे हैं। इसके अलावा, महिलाओं और बच्चों के लिए भी जरूरी दवाएं जैसे आयरन और कैल्शियम बहुत कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इन केंद्रों पर दवाओं के अलावा सर्जिकल आइटम और हेल्थ इक्विपमेंट्स भी मिलते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!