Edited By Shubham Anand,Updated: 05 Aug, 2025 02:00 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद पुस्तकालय भवन में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, "कुछ लोग बिना...
नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद पुस्तकालय भवन में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बिना नाम लिए तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, "कुछ लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी बोलते रहते हैं। उन्होंने बचकाना व्यवहार किया है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। देश ने भी उनकी इस हरकत को देख लिया है।"
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस को लेकर विपक्ष की आलोचना
प्रधानमंत्री ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करने वाले विपक्षी दलों को निशाना बनाते हुए कहा कि यह उनकी "रणनीतिक भूल" साबित होगी। उन्होंने कहा, "विपक्ष ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली है। यह मुद्दा हमारे पक्ष में जाएगा, क्योंकि यह हमारा क्षेत्र है। भगवान भी हमारे साथ है।"
सुप्रीम कोर्ट की फटकार का जिक्र
चीन द्वारा भारतीय भूमि पर कथित कब्जे के मुद्दे पर राहुल गांधी की सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल में की गई आलोचना का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट की फटकार से बड़ी कोई फटकार नहीं हो सकती। जब स्वयं अदालत ने उन्हें झिड़क दिया, तो हम और क्या कहें?" उन्होंने आगे तीखा प्रहार करते हुए कहा, "यह सिर्फ पत्थर पर पैर रखने जैसा नहीं, बल्कि सांड को हमले के लिए आमंत्रित करने जैसा है।"
विपक्ष की रणनीति पर सवाल
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की ओर से ऐसे मुद्दों पर बहस की मांग करना सरकार के लिए फायदेमंद है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "विपक्ष को रोज ऐसी बहस करानी चाहिए। इससे हमें और लाभ मिलेगा।"इस बैठक में एनडीए के प्रमुख सहयोगी दलों के नेताओं ने भी हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि आगामी संसद सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है।